scorecardresearch
 

एक महीने से रहस्यमयी तरीके से गांव में लग रही थी आग, हकीकत सामने आई तो चौंक गए लोग

तिरुपति में एक लड़की पिछले एक महीने से घर और गांव में आग लगा रही थी. इंटरमिडिएट में फेल होने और अपनी मां के स्वभाव से परेशान होकर लड़की यह सब करने लगी थी. वहीं, जब तक लड़की की इस हरकत का पता नहीं चल पाया था, तब तक गांव वाले इन घटनाओं को भूत-प्रेत और तंत्र मंत्र से जोड़कर देख रहे थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में पिछले एक महीने से 19 साल की लड़की अपने घर समेत गांव के दूसरे घरों में भी आग लगा रही थी. जिस कारण गांव वालों के बीच दशहत का माहौल था. दरअसल, लड़की इंटरमिडिएट की परीक्षा में फेल होने और अपनी मां के स्वभाव से परेशान थी.

वह चाहती थी कि उसका परिवार यह गांव छोड़कर किसी दूसरी जगह रहने चले. लेकिन परिवार इसके लिए राजी नहीं था. तो लड़की ने इस तरह की हरकतें करना शुरू कर दिया.

वहीं, जब तक लड़की की इस हरकत का पता नहीं चल पाया था, तब तक गांव वाले आगजनी की इन घटनाओं को भूत-प्रेत और तंत्र मंत्र से जोड़कर देख रहे थे. तिरुपति के एएसपी जे.वेंकट राव ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि सनांबतला में 19 साल की लड़की ने पिछले करीब एक महीने में अपने और गांव के करीब 12 घरों में आग लगाई.

आरोपी लड़की का नाम कीर्ति है. उसने घर के कपड़े, घास का ढेर और अन्य सामानों में आग लगाकर घटनाओं को अंजाम दिया.

अपनी मां से थी परेशान 
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, लड़की अपनी मां के स्वभाव से परेशान थी और वह इंटरमिडिएट में फेल हो गई थी. वह चाहती थी कि उसका परिवार यह गांव छोड़कर किसी दूसरे जगह रहने चले. इस कारण वह गांव में डर का माहौल तैयार कर रही थी. पुलिस ने गांव वालों ने कहा कि गांव में कोई भूत-प्रेत नहीं है. किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि कीर्ति ने तीन बार 30 अप्रैल, 12 और 16 मई को अपने और गांव वालों के घरों में आग लगाई. वहीं, एक बार उसने अपनी सोती हुई मां की साड़ी में भी आग लगाई. हालांकि, किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा. साथ ही उसने घर से 30 हजार रुपये भी चुराए. कीर्ति ने पुछताछ में यह भी खुलासा किया कि उसकी एक दोस्त उससे बात नहीं कर रही थी और इस कारण भी उसने ऐसा किया.

फॉरेंसिक रिपोर्ट में कुछ नहीं मिला
पुलिस ने बताया कि कीर्ति ने जो सामान जलाया था उसे फॉरेंसिक साइंस लेबॉरिटी की लैब में जांच के लिए भेजा गया. रिपोर्ट में किसी भी केमिकल के इस्तेमाल की बात सामने नहीं आई. पुलिस ने कई धाराओं के तहत कीर्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस आईपीसी की धारा 435 और 506 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने किर्ति से उसकी मां के चुराए हुए 30 हजार रुपये भी बरामद किए.

 

Advertisement
Advertisement