उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत से लौटते समय एक युवक को गोली मार दी गई. आननफानन में परिजनों ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हत्या पारिवारिक विवाद के चलते की गई है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला सिखेड़ा थाना क्षेत्र के मोघपुर गांव का है. जहा बुधवार को 24 वर्षीय गौरव को उसी के परिवार के कुछ लोगों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. मृतक युवक गौरव के पिता ओमबीर का आरोप है कि होली पर किसी बात को लेकर परिवार के ही कुछ लोगों के साथ मामूली विवाद हो गया था. जिसके चलते परिवार के ही जवाहर सिंह,उधम सिंह और शंकर ने गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी है.
बहराल इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. सीओ मंडी मुजफ्फरनगर हिमांशू गौरव ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अमेठी में 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या
वहीं, अमेठी में 10वीं की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले. बदमाशों की संख्या छह बताई जा रही है. सूचना पर सीओ मनोज यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस ने पंचनामा कराकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. कोतवाल बृजेश सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर शीघ्र ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है.