scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

कैमरे में कैद हुआ खूनी संघर्ष, पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुआ व‍िवाद

Bloody conflict between two sides over land dispute and money transaction dholpur
  • 1/8

राजस्थान में धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव जाटौली में एक ही परिवार के दो पक्षों में खेत के बंटवारे एवं पैसों के लेनदेन को लेकर खूनी जंग हो गई. दोनों तरफ से करीब आधा घंटे तक चले खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष के 15 लोग घायल हो गए. 

Bloody conflict between two sides over land dispute and money transaction dholpur
  • 2/8

घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया लेकिन तीन घायलों के गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया.

Bloody conflict between two sides over land dispute and money transaction dholpur
  • 3/8

जानकारी के मुताबिक, जाटौली गांव के रहने वाले मुन्ना और हाकिम सिंह दोनों पक्षों में खेत के बंटवारे एवं पैसों के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है. मुन्ना पक्ष का आरोप है कि हाकिम सिंह पक्ष, पुश्तैनी खेतों के बंटवारे नहीं कर रहा है जबकि हाकिम पक्ष का आरोप है कि मुन्ना ने पुत्री की शादी के लिए चार लाख रुपये की उधारी ली थी जिसे लेकर दोनों पक्षों में पूर्व में भी तकरार हो चुकी है.

Advertisement
Bloody conflict between two sides over land dispute and money transaction dholpur
  • 4/8

सोमवार को मुन्ना पक्ष के लोग ट्रैक्टर को साथ लेकर खेतों की बुवाई करने गए थे लेकिन इसी दौरान हाकिम पक्ष के लोग खेतों पर पहुंचकर बुवाई को रोकने लगे. दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के महिला और पुरुष लाठी-डंडे एवं कुल्हाड़ी लेकर आमने-सामने हो गए. 

Bloody conflict between two sides over land dispute and money transaction dholpur
  • 5/8

दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. मुन्ना, लाखन और बनवारी की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. 

Bloody conflict between two sides over land dispute and money transaction dholpur
  • 6/8

घायल कोक सिंह ने बताया कि खेतों पर विवाद चल रहा था और चार लाख दस हजार रुपये दिए और पैसों को दे नहीं रहे हैं. दूसरे को खेत बेच रहा है. बच्चियों की शादी के लिए हमने रुपये उधार दिए. हमारे नाम न तो खेत किया और न पैसे लौटाए हैं.

Bloody conflict between two sides over land dispute and money transaction dholpur
  • 7/8

घायल हाकिम ने बताया कि 8-9 साल से खेत बंजर पड़े हैं. हमारे खेतों को दूसरी पार्टी के जोत रहे हैं. रोकने पर हमारे साथ मारपीट की है. हमारे 8-9 लोग घायल हुए हैं.
 

Bloody conflict between two sides over land dispute and money transaction dholpur
  • 8/8

जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जाटौली गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ है. झगड़े में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement
Advertisement