scorecardresearch
 

36 जिलों की महिलाओं को परेशान कर रखा था शातिर, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

जिसकी तलाश 36 जिलों की पुलिस कर रही थी. उसके खिलाफ 113 महिलाओं ने शिकायत दर्ज करवाई थी. आखिरकार उस शोहदे को कौशांबी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 45 वर्षीय यह शोहदा महिलाओं को फोन पर परेशान करता था.

Advertisement
X
गिरफ्तार किया गया शोहदा
गिरफ्तार किया गया शोहदा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 113 महिलाओं ने दर्ज कराई थी शिकायत
  • 36 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश

नाम- रावेंद्र मौर्या, उम्र-45 साल और अपराध- महिलाओं को पोन करके परेशान करना. कौशांबी पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसकी तलाश 36 जिलों की पुलिस कर रही थी. उसके खिलाफ 113 महिलाओं ने शिकायत दर्ज करवाई थी. कौशांबी पुलिस ने महिलाओं को फोन पर परेशान करने वाले शोहदे को गिरफ्तार किया है.

कोई भी नंबर डायल कर देता था आरोपी

पुलिस से बचने के लिए आरोपी फोन करने के दौरान लगातार लोकेशन बदलता और जल्दी-जल्दी सिम भी बदलता रहता था. महिलाओं को परेशान करने के लिए जब फोन करता तो वह गांव के बाहर खेतों में बैठकर फोन करता था और फिर गांव में आकर फोन को बंद कर देता. महिलाओं का फोन नंबर पता करने के लिए वह मनमाने ढंग से 10 नंबर डायल करता.

मर्दाना आवाज सुनकर फोन काट देता था

घंटी जाती वहां से महिला या लड़की की आवाज आती तो बात करने लगता और अगर कोई मर्दाना आवाज सुनाई पड़ती तो फोन को काट देता. कौशांबी पुलिस ने जब आरोपी के डाटा वूमेन पावर लाइन से मिली शिकायतों से मैच कराया तो पता चला आधे प्रदेश की महिलाओं को इस शख्स ने परेशान कर रखा था.

Advertisement

लखनऊ से लेकर अंबेडकरनगर तक... हर जगह केस

45 साल के रावेंद्र मौर्या को लखनऊ से लेकर कानपुर, अंबेडकरनगर, वाराणसी, बलरामपुर, झांसी, गोंडा, महाराजगंज हमीरपुर समेत 36 जिलों की पुलिस को तलाश थी. रविंद्र के खिलाफ अकेले राजधानी लखनऊ में 19 केस दर्ज हैं. इसके अलावा उन्नाव-कानपुर-अंबेडकरनगर में 7-7, प्रयागराज में 6, रायबरेली और सीतापुर में 5-5 केस दर्ज हैं. 

कौशांबी पुलिस को मिली सफलता

36 जिलों में 113 महिलाओं ने रविंद्र मौर्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. कौशांबी पुलिस के पास भी एक ऐसे ही महिला ने अनजान नंबर से परेशान करने, अश्लील बातें करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मोबाइल नंबर से फोन को ट्रेस किया और कोरियांन गांव के रहने वाले रविंद्र मौर्य को गिरफ्तार किया.

113 महिलाओं ने इस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. फिलहाल कौशांबी पुलिस ने 36 जिलों की महिलाओं को परेशान करने वाले रविंद्र मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement