scorecardresearch
 

शेयर बाजार से अच्छे मुनाफे का झांसा देकर लूटे 77 लाख, गुरुग्राम में साइबर ठग गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने 77 लाख रुपए के साइबर धोखाधड़ी के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़िता को उच्च रिटर्न का वादा करके फर्जी शेयर बाजार में पैसे निवेश कराए थे. आरोपी की पहचान पंजाब के फाजिल्का के मूल निवासी रितव उर जावेद झिंझा के रूप में हुई है.

Advertisement
X
गुरुग्राम पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. (Photo: Meta AI)
गुरुग्राम पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. (Photo: Meta AI)

गुरुग्राम पुलिस ने 77 लाख रुपए के साइबर धोखाधड़ी के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़िता को उच्च रिटर्न का वादा करके फर्जी शेयर बाजार में पैसे निवेश कराए थे. आरोपी की पहचान पंजाब के फाजिल्का के मूल निवासी रितव उर जावेद झिंझा के रूप में हुई है.

शुक्रवार को गुरुग्राम के पूर्वी थाने की साइबर क्राइम टीम ने रितव उर जावेद झिंझा की गिरफ्तारी की है. ये इस मामले में नौवीं गिरफ्तारी है. इस साल अप्रैल में, एक स्थानीय निवासी ने फर्जी शेयर बाजार निवेश योजना के जरिए 77 लाख रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

इसके बाद इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू की गई. गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान रितव उर जावेद झिंझा ने खुलासा है किया कि उसने ठगी की गई राशि में से 5 लाख रुपए निकालकर अपने अन्य सहयोगियों को ट्रांसफर कर दिए थे.

पुलिस ने बताया, "आरोपी (झिंझा) के खिलाफ चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान में हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, हमला और अवैध हथियार रखने के आठ मामले पहले से ही दर्ज हैं. हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी ली जा रही है."
 
बताते चलें कि इसी साल अप्रैल में गुरुग्राम साइबर क्राइम टीम ने एक नाबालिग समेत सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए 4 मोबाइल, दो सिम कार्ड और 4 लाख 20 हजार रुपए की नगदी बरामद की थी. 

Advertisement

आरोपियों की पहचान साहिल, सुशीला, प्रवीण, वकील, गोविंद और संदीप के रूप में हुई थी. डीसीपी साइबर क्राइम सिद्धार्थ जैन ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद किए 4 मोबाइल और 2 सिम कार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच की गई. 

आरोपियों के खिलाफ देशभर में 15 करोड़ 47 लाख रुपयों की ठगी करने के मामले में कुल 4875 शिकायतें और 224 मामले दर्ज हैं. इन मामलों में से 13 केस हरियाणा में दर्ज हैं. जांच में यह सामने आया कि आरोपी लोगों को फोन कॉल करके बातों में उलझाकर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करा लेते थे. 

इसके अलावा आरोपी शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम ठगी, ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी और जानकार बनकर पैसे ट्रांसफर करवाने इत्यादि प्रकार से धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. उनके कब्जे से 4 लाख 20 हजार कैश, 4 मोबाईल और 2 सिम कार्ड बरामद किए गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement