scorecardresearch
 

ऑनलाइन मिठाई ऑर्डर करना पड़ा महंगा, एक गलती से यूं चले गए दो लाख 40 हजार रुपये

मुंबई में 49 साल की महिला को दिवाली पर ऑनलाइन मिठाई ऑर्डर करना भारी पड़ा. ठग ने उनके खाते से 2.4 लाख रुपये उड़ा दिये. महिला ने तुरंत ही इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस महिला के 2,27,205 रुपये को अन्य खातों में स्थानांतरित करने से रोकने में सफल रही. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

मुंबई में ऑनलाइन फ्रॉड का एक मामला सामने आया है. यहां 49 साल की महिला को दिवाली की मिठाई खरीदने के दौरान 2.4 लाख रुपये की धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

अंधेरी में रहने वाली पूजा शाह ने रविवार को एक खाना डिलीवरी करने वाले ऐप से मिठाई का ऑर्डर किया. इस दौरान एक हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान ट्रांजेक्शन फेल हो गया.

इसके बाद महिला ने दुकान पर फोन किया. फोन उठाने वाले शख्स ने उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड की संख्या और OTP नंबर मांगा. महिला ने दोनों बता दिए, इसके बाद महिला के खाते से लगभग 2,40,310 रुपये निकल गए. महिला ने तुरंत की इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई.   

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ओशिवारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद बिना देरी के एक्शन लिया गया. पुलिस महिला के 2,27,205 रुपये को अन्य खातों में स्थानांतरित करने से रोकने में सफल रही. उक्त मामले के संबंध में आगे की जांच की जा रही है. अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 

Advertisement

इसी तरह के एक मामले में मुंबई के साकीनाका इलाके में एक शख्स  मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में अपना मोबाइल ठीक करवाने गया था. रिपेयरिंग सेंटर के कर्मचारी ने उसके मोबाइल में मौजूद बैंकिंग ऐप से एफडी की रकम को तोड़कर करीब दो लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे. 

Advertisement
Advertisement