फोन पर एटीएम या डेबिट कार्ड की डिटेल लेकर ठगी करने के मामले अक्सर सामने आते हैं. मगर इस बार दिल्ली में एक अदालत के जज साहब ही ठगी का शिकार बन गए. सगे भाई-बहन ने मिलकर जज साहब को ठगी का शिकार बना लिया. उन्होंने जज के बैंक खाते से करीब सवा लाख रुपये उड़ा लिए.
मामला दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके का है. दिल्ली की एक अदालत में तैनात एक जज को किसी ने एसबीआई की तरफ से फोन किया. पहले फोन करने वाली लड़की ने जज साहब को भरोसे में लिया और फिर बातों बातों में उनसे उनका पासवर्ड और ओटीपी लेकर उनके बैंक खाते से सवा लाख रुपये उड़ा लिए. जज साहब को जब अपनी गलती का पता चला तो देर हो चुकी थी.
जज ने फौरन पुलिस को घटना की जानकारी दी और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में जाल फैलाकर उत्तम नगर से इस गिरोह काम करने वाले 25 वर्षीय अजय और 27 वर्षीय कविता को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों सगे भाई बहन हैं. जबकि इनके दो साथी फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक कविता ही लोगों को फोन करके फंसाती थी. पुलिस ने इनके पास से 9 मोबाईल फोन, कई सिम कार्ड, एक लैपटॉप और 54 बैंक स्टेटमेंट शीट मिली हैं, जिन पर एक SBI कस्टमर की अकाउंट डिटेल मिली हैं.
कविता 12वीं पास है तो अजय केवल आठवीं तक पढ़ा है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इनके साथ SBI का कोई कर्मचारी तो नहीं मिला हुआ है.