महाराष्ट्र के मुंबई से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि दक्षिण मुंबई की रहने वाली 58 साल की एक महिला से डेटिंग ऐप पर मिले एक शख्स ने कथित तौर पर 8.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को सुधीर आलोक धर नामक शख्स के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस के अधिकारी ने कहा, कोलाबा में रहने वाली सेवानिवृत्त महिला का पिछले साल अगस्त में टिंडर पर सुधीर आलोक धर से पहचान हुई. उन्होंने फोन नंबरों का आदान-प्रदान किया और एक-दूसरे से बातचीत करना शुरू कर दिया. अधिकारी ने दर्ज एफआईआर के हवाले से बताया कि आरोपी ने एक होटल में महिला से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें- 3 बैंक मैनेजर देते थे साइबर ठगों को जानकारी... फिर दोस्त बनकर लोगों को बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार
लिव-इन रिलेशनशिप में रहने और शादी का रखा प्रस्ताव
इसके बाद आरोपी उसके सामने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने और सब कुछ ठीक होने पर शादी का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा, धर ने दावा किया कि वह एक होटल में रह रहा है. क्योंकि उसके घर का नवीनीकरण किया जा रहा है और उसका मछली पालन का कारोबार है. आरोपी ने दावा किया कि उसने सिंगापुर और वियतनाम को मछली निर्यात की और अच्छा मुनाफा कमाया.
अपने भाई से उधार लेकर दिए पैसे
इसके बाद महिला से पूछा कि क्या वह उनके व्यवसाय में निवेश करना चाहती है. इसके बाद महिला ने आरोपी के बैंक खाते में 25000 रुपये ट्रांसफर किए. फिर उसने महिला से 20000 रुपये की मांग की. आरोपी ने अलग-अलग मौकों पर पीड़िता से पैसे की मांग की और उसने अपने गहने गिरवी रखकर और अपने भाई से उधार लेकर उसे पैसे दिए.
आरोपी ने 10 लाख रुपये का दिया चेक, फिर...
आरोपी ने 60 दिनों के भीतर लाभ के साथ निवेश किए रुपये वापस करने का वादा किया. आरोपी अपना वादा पूरा करने में विफल रहा, तो महिला ने उसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त की और महसूस किया कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है. अधिकारी ने आगे कहा, धर ने महिला को 3 जनवरी को 10 लाख रुपये का चेक दिया, लेकिन वह बाउंस हो गया. फिर महिला ने शिकायत दर्ज करने का फैसला किया.