Nigerian Citizen Arrested for Cyber Crime: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में साइबर पुलिस की टीम ने एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिस पर मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए ठगी करने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को सिटी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से एक मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी, जिसने बताया कि वह जर्मनी में रहता है और उसका परिवार ब्राजील में है. बाद में दोनों के बीच वॉट्सऐप पर बातचीत शुरू हो गई. आरोपी ने महिला को बताया कि वह जल्द ही अपने परिवार के साथ भारत शिफ्ट होने वाला है.
9 अप्रैल को आरोपी ने कथित तौर पर कहा कि वह उसे गहने, अमेरिकी डॉलर और कपड़े तोहफे में भेज रहा है. 11 अप्रैल को महिला को एक कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को कस्टम्स ऑफिसर बताया और कहा कि उसे कस्टम टैक्स के तौर पर 37,500 रुपये जमा करने होंगे. कॉलर ने यह भी कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सामान कस्टम विभाग के पास जमा कर दिया जाएगा.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा, 'जब मैंने ट्रैकिंग लिंक पर नंबर डालकर चेक किया तो कोरियर दिल्ली एयरपोर्ट कस्टम ऑफिस पर दिखा रहा था. मैंने दिए गए अकाउंट में 37,500 रुपये जमा कर दिए, लेकिन कुछ समय बाद मुझे फिर से एक कॉल आया और 98,700 रुपये जमा करने के लिए कहा गया, जो मैंने कर दिए लेकिन मुझे कोई कोरियर नहीं मिला.'
साइबर पुलिस की टीम ने आरोपी नाइजीरियाई नागरिक को बुधवार को दिल्ली के महरौली इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नाइजीरिया के मूसा अली इकेजा के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली के महरौली में रह रहा था.
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी का साथी मैट्रिमोनियल ऐप्स पर लड़कियों से बातचीत करता था और उनके खातों में पैसे जमा करवाता था. इसके बाद आरोपी एटीएम से पैसे निकालकर अपने साथी को देता था. आरोपी नवंबर 2022 से भारत में रह रहा था. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.