आंध्र प्रदेश के आनकापल्ली जिले की पुलिस ने अच्युतापुरम इलाके में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह अमेरिकी नागरिकों को अमेजन ग्राहक सेवा अधिकारी बनकर ठग रहा था. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एक साथ तीन स्थानों पर छापा मारा गया और 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने मौके से कई कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्किंग डिवाइस, ₹3 लाख नकद, वाहन और अन्य सामग्री जब्त की. जिन जगहों पर छापे मारे गए, वहां कुछ लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. गिरफ्तार लोगों में HR से लेकर कॉल सेंटर मैनेजर तक शामिल हैं.
अंतरराष्ट्रीय साइबर गैंग का भंडाफोड़
गिरोह के काम करने का तरीका बेहद योजनाबद्ध था. डायलर्स अमेरिकी नागरिकों को फर्जी VOIP कॉल करते थे. बैंकर्स अमेरिकी बैंकों या FTC अधिकारी बनकर जानकारी लेते थे. क्लोजर्स गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए मजबूर करते थे और कोड लेते थे. मैनेजर्स इन कार्डों को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बेचकर पैसा वैध करते थे.
अमेरिकी नागरिकों को ठगा जा रहा था
गिरफ्तार लोगों में महाराष्ट्र का पंकित गोस्वामी और राजस्थान का अविहांत डागा भी शामिल हैं. यह गिरोह हर महीने करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की है जिनमें IT एक्ट की धारा 66C, 66D और IPC की धारा 420, 120B, 34 शामिल हैं. साइबर फॉरेंसिक टीमों की मदद से जांच जारी है ताकि गिरोह के सरगनाओं और अंतरराष्ट्रीय लिंक को उजागर किया जा सके.