scorecardresearch
 

आखिर क्यों गायब हो रही हैं कब्र से लाशें ?

पाकिस्तान से लेकर नोएडा और नोएडा से लेकर मुरादनगर हर जगह बस एक ही कहानी है. न जाने वो कैसे लोग हैं, जो क़ब्र में लेटे मुर्दों को भी चैन की नहीं सोने नहीं देते. तभी तो इधर घरवाले अपने अज़ीज़ की लाश दफ़्न कर लौटते नहीं कि उधर कोई क़ब्र खोद कर लाश चुरा ली जाती है.

Advertisement
X
आखिर क्यों गायब हो रही हैं कब्र से लाशें ?
आखिर क्यों गायब हो रही हैं कब्र से लाशें ?

पाकिस्तान से लेकर नोएडा और नोएडा से लेकर मुरादनगर हर जगह बस एक ही कहानी है. न जाने वो कैसे लोग हैं, जो क़ब्र में लेटे मुर्दों को भी चैन की नहीं सोने नहीं देते. तभी तो इधर घरवाले अपने अज़ीज़ की लाश दफ़्न कर लौटते नहीं कि उधर कोई क़ब्र खोद कर लाश चुरा ली जाती है.

लेकिन इसी सिलसिले में अब जो नई वारदात हुई है, वो अब तक की तमाम वारदातों से ज़्यादा अजीब और अलहदा है. दिल्ली और मेरठ के बीच बसे इस गांव में ना सिर्फ़ एक लाश क़ब्र से खोद कर बाहर निकाल ली गई, बल्कि क़ब्र से थोड़ी ही दूर बग़ैर कपड़ों के खेतों में पड़ी मिली और इत्तेफ़ाक से ये लाश थी 26 साल की एक महिला की थी.

ज़्यादातर लोगों के लिए ये बात अब भी एक पहेली है कि आख़िर महिला की लाश क़ब्र से निकाली क्यों गई? लेकिन खुद महिला के पति की मानें तो उसकी लाश को देख कर ऐसा लग रहा है किसी ने क़ब्र से लाश निकाल कर उसके साथ ज़्यादती की है. ज़्यादती यानि जिस्मानी तौर पर रिश्ते बनाने की कोशिश. अब सवाल ये उठता है कि आख़िर वो कौन है, जिसने एक महिला की लाश के साथ ऐसी गिरी हुई हरकत की? क्या वो कोई सनकी है? कोई सेक्स मेनिएक? पागल या फिर इसके पीछे कोई और साज़िश है? वैसे गांववालों की मानें तो चुनाव के इस मौसम में हुई ऐसी वारदात के पीछे किसी की सोची समझी साज़िश भी हो सकती है, ताकि फ़िज़ा ख़राब कर नफ़रत के खेत से सियासी फ़सल काटी जा सके.

Advertisement

वैसे मुरादनगर के लिए ये बेशक अपने तरह की पहली वारदात हो, लेकिन यूपी के एक दूसरे शहर और दिल्ली से बेहद नज़दीक नोएडा के लिए क़ब्र से लाशों की गुमशुदगी तो अपने-आप में एक पहेली बन चुकी है. यहां नोएडा के सेक्टर 18 के कब्र से पिछले काफ़ी समय से लाशें गायब हो रही हैं और इत्तेफ़ाक से गायब होने वाली सभी लाशें बच्चों की है और दफनाए जाने के दूसरे ही दिन चुरा ली जाती है. मुरादनगर में तो क़ब्र से निकाली गई लाश क़ब्र के पास ही पड़ी मिल गई लेकिन नोएडा के क़ब्रों से गायब होने वाली लाशों का कोई अता-पता नहीं चलता.

ठीक मुरादनगर की तरह ही जब नोएडा में भी पहली बार बच्चों की लाशें क़ब्र से गायब किए जाने की ख़बर सामने आई, तो लोगों का पहला शक जानवरों पर ही गया. लेकिन जब लोगों ने हालात पर ग़ौर किया तो उन्हें पक्का यकीन हो गया कि ये काम जानवर का नहीं हो सकता. क्योंकि लाशें ना तो क़ब्र से गायब हो रही थी, बल्कि आस-पास उसका कोई हिस्सा भी नहीं मिला. और तो और कुछ मौकों पर तो बाकायदा लाश चुरानेवाला कफ़न को तह लगा कर रख गया था.

नोएडा और मुरादनगर में लाशों के साथ ज़्यादती किए जाने के शक की तस्दीक बेशक अभी बाकी हो. लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ये कहानी सबसे बढ़ कर है. वहां क़ब्र खोदने का काम करनेवाला एक शख्स क़ब्र में दफ्नाई जानेवाली औरतों की लाशों के साथ बेअदबी कर रहा था वो भी रात के अंधेरे में और क़ब्र में घुस कर.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement