शनिवार और रविवार की छुट्टी होती है लिहाजा शुक्रवार शाम होते ही पूरा पेरिस सड़कों पर उतर आता है. पिछले शुक्रवार को करीब डेढ़ हजार लोग एक म्यूजिकल कंसर्ट में अमेरिकन बैंड को सुन रहे थे. तभी स्टेज के पीछे से संगीत के शोर के बीच अचानक गोलियों की आवाज आई. हमले के बाद पहली बार इस कत्लेआम का वीडियो सामने आया है.
स्टेडियम में कार्यक्रम शुरू हुआ और संगीत की धुन के साथ सैकड़ों लोग हॉल मे मौजूद थें. ड्रमर और दूसरे आर्टिस्ट स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. अभी सिर्फ म्यूजिक का ही शोर सुनाई दे रहा था कि फिर अचानक संगीत के शोर के साथ-साथ कुछ नई आवाज सुनाई दीं. ये संगीत की आवाज तो हरगिज नहीं थी लेकिन इससे पहले कि कोई इस आवाज को समझ पाता अचानक देखते ही देखते लोगों के सामने स्टेज पर परफॉर्म कर रहा ड्रमर गोली लगने से स्टेज पर ही गिर पड़ा.
सामने आए वीडियो को देख कर ये साफ हो जाता है कि कंसर्ट हॉल में आतंकवादियों ने स्टेज के पीछे से एंट्री की और सबसे पहले उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कलाकारों को ही गोलियां मारीं. इसके बाद स्टेज पर आते ही बंदूक का मुंह दर्शकों की तरफ कर उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलाईं जब तक की मैग्जीन खाली नहीं हो गई.
चश्मदीदों के मुताबिक शुरू के 1-2 मिनट तक लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हो रहा है. संगीत की धुन पर नाच रहे लोग अचानक जमीन पर गिरने लगे. पेरिस हमले में करीब सौ लोग इसी बाटाक्लां कंसर्ट हॉल में ही मारे गए. यहां गोलियां बरसाने के बाद दो आतंकवादी ने खुद को बम से उड़ा लिया. जबकि एक आतंकवादी को सुरक्षा गार्ड ने मार गिराया.
पेरिस पर हमले के फौरन बाद ही फ्रांस ने आईएसआईएस को सबक सिखाने का ऐलान किया और उस ऐलान के 48 घंटे के अंदर ही फ्रांस ने सीरिया में आईएसआईएस के कई ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की. फ्रांस के फ्राइटर जेट्स ने इन हमलों में आईएस के कई कमांड और ट्रेनिंग सेंटर को बर्बाद किया. इतना ही नहीं इस हमले का मास्टर माइंड बताया जा रहा अब्देसलाम सालेहा भी सोमवार को ब्रसेल्स से गिरफ्तार हो गया.
अपनी जिस खूबसूरत और खुशनुमा शाम के लिए पेरिस पूरी दूनिया में जाना जाता है, उसी पेरिस की शाम को लहुलुहान कर दिया गया. हालांकि आईएसआईएस के खिलाफ जारी जंग में फ्रांस पहले से ही शामिल है. फ्रांस नाटो सेना के साथ मिलकर पिछले साल सितंबर से ही आईएस के खिलाफ लड़ रहा है. पेरिस हमले के बाद रविवार को फ्रांस ने आईएस के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला बोला है.
फ्रांस ने ये हवाई हमला सीरिया के रक्का शहर के उन ठिकानों पर किया जो आईएस के कब्जे में है. पेरिस में भी हमलावरों की साजिश को बेनकाब करने और बचे हुए आतंकवादियों को शिकंजे में लेने के लिए फ्रांस की कोशिश रंग ला रही हैं. फ्रेंच पुलिस ने 26 साल के एक संदिग्ध आतंकी अब्देसलाम सालेहा की तस्वीर जारी की थी.ये उन तीन भाइयों में से एक है जो हमले में शामिल थे. इसका एक भाई पेरिस में हमले के दौरान ही मारा गया जबकि दूसरा बेल्जियम से गिरफ्तार हुआ. सोमवार को इस मास्टर माइंड को भी ब्रसेल्स से गिरफ्तार कर लिया गया.
पेरिस हमले में अबतक बेल्जियम से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को पेरिस में एक संदिग्ध कार भी मिली है जिसमे 3 एके 47 राइफल के साथ 5 मैगजिन बरामद हुई है. पुलिस को कार से 11 खाली मैगजीन भी मिले हैं. कहा जा रहा कि इस कार का इस्तेमाल हमले के दौरान आतंकियों ने किया है.
आठ आतंकवादियों ने दो अलग-अलग कारों में सवार होकर पेरिस के अलग-अलग इलाके में फैल कर कत्लेआम किया. फ्रेंच पुलिस इन दो कारों की मदद से उन तमाम लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जिन्होंने हमले में इन आतंकवादियों की मदद की या उन्हें पेरिस में आसरा दिया.
बेल्जियम सरकार के मुताबिक ब्रसेल्स से पकड़े गए तीन लोगों के संबंध पेरिस हमलों से हैं. बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल ने अपने देश में पकड़े गए तीन लोगों में से एक की जानकारी साझा की है. बेल्जियम सरकार के मुताबिक पकड़ा गया एक शख्स धमाके की शाम पेरिस में था. इसके साथ ही लंदन एयरपोर्ट से फ्रांस के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया. इस शख्स के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया हैं.
पुलिस जांच कर रही है कि क्या ये शख्स पेरिस हमले में शामिल था या नहीं. हमले के बाद से पेरिस पुलिस की आतंकियों पर काबू पाने की रणनीति बेहद चुस्त रही है. राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने साफ संकेत दिए थे कि हमलों की साजिश विदेश में रची गई लेकिन हमले को अंजाम देने के लिए लोकल मॉड्यूल का इस्मेताल हुआ.
पुलिस ने कॉन्सर्ट हॉल के पास से एक गाड़ी बरामद की है जिस पर बेल्जियम का रजिस्ट्रेशन नंबर है. ये गाड़ी बेल्जियम में रह रहे एक फ़्रांसीसी नागरिक के पास थी. पुलिस को एक दूसरी गाड़ी की तलाश है जिसका इस्तेमाल दो जगह पर हमले में किया गया था.हालांकि ये सवाल अपनी जगह कायम है कि फ्रांस की खुफिया एजेंसियों को आतंकियों के हमले की पहले से जानकारी क्यों नहीं थी.