शनिवार और रविवार की छुट्टी होती है लिहाजा शुक्रवार शाम होते ही पूरा पेरिस सड़कों पर उतर आता है. पिछले शुक्रवार को करीब डेढ़ हजार लोग एक म्यूजिकल कंसर्ट में अमेरिकन बैंड को सुन रहे थे. तभी स्टेज के पीछे से संगीत के शोर के बीच अचानक गोलियों की आवाज आई. हमले के बाद पहली बार इस कत्लेआम का वीडियो सामने आया है.