scorecardresearch
 

शीना मर्डर केसः इंद्राणी को सता रही है विधि की चिंता

एक बेटी को साजिश के तहत कत्ल करने वाली इंद्राणी मुखर्जी को अपनी दूसरी बेटी विधि की चिंता सता रही है. इस बात खुलासा इंद्राणी के वकीलो की तरफ से हुआ है. उसने अपने वकीलों से विधि के बारे में खासतौर पर पूछा. वो चाहती है कि विधि वापस ब्रिस्टल चली जाए.

Advertisement
X
इंद्राणी और विधि
इंद्राणी और विधि

एक बेटी को साजिश के तहत कत्ल करने वाली इंद्राणी मुखर्जी को अपनी दूसरी बेटी विधि की चिंता सता रही है. इस बात खुलासा इंद्राणी के वकीलो की तरफ से हुआ है. उसने अपने वकीलों से विधि के बारे में खासतौर पर पूछा. वो चाहती है कि विधि वापस ब्रिस्टल चली जाए.

खार पुलिस स्टेशन में चली लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को इंद्राणी ने अपनी लीगल टीम से सबसे पहले विधि के बारे में पूछा. वो कैसी है? क्या इन सब बातों से उसकी पढ़ाई पर तो असर नहीं हो रहा. पुलिस हिरासत के दौरान इंद्राणी अपनी बेटी विधि को इस केस से हो रही परेशानी को लेकर असहज दिख रही है.

इंद्राणी ने अपने वकीलों से कहा कि वह विधि तक उसकी बात पहुंचा दे कि वह वापस ब्रिस्टल चली जाए और अपनी पढ़ाई को जारी रखे. विधि यूके में पढाई कर रही है और वहीं उसने एक म्यूजिक स्कूल में भी दाखिला लिया हुआ है. इसी वजह से विधि को आज वापस जाना था. लेकिन उसने मां की परेशानी को देखते हुए अपनी फ्लाइट शनिवार तक के लिए स्थगित कर दी.

विधि के अलावा इंद्राणी ने अपनी लीगल टीम से अपने पति पीटर मुखर्जी के बारे में भी पूछा कि क्या उसके पति इस कानूनी लड़ाई में उसका साथ देंगे? कुल मिलाकर कहा जाए तो इंद्राणी को सबसे चिंता इस बात की है कि उसकी बेटी विधि की पढ़ाई ने छूटे. और वो इस झंझट में न पड़े.

Advertisement
Advertisement