असहिष्णुता को लेकर दिए गए बयान को लेकर फिल्म अभिनेता आमिर खान का विरोध यूपी में भी शुरू हो गया है. लखनऊ में आमिर के खिलाफ तहरीर दी गई वहीं कानपुर में भी शिकायत दर्ज कराईहै. उनके खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में प्रवीण अवस्थी नाम के युवक ने तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक आमिर ने जो बयान दिया है वो देश और देशवासियों के विरुद्ध है.
उन्होंने आमिर खान के खिलाफ देशद्रोह और अखंडता नष्ट करने की प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की अपील की. आलमबाग के रहने वाले प्रवीण कुमार अवस्थी का कहना है कि देशवासी भाईचारे की मिसाल हैं. ऐसा बयान उनके बीच दरार डालने की कोशिश है. तहरीर में लिखा गया है, 'हमारे समाज में असहिष्णुता कहीं से भी नहीं दिखाई देती. उनके बयान से देश की अखंडता को खतरा है.'
कोर्ट में देशद्रोह का वाद दाखिल
कानपुर में भी अधिवक्ता मनोज दीक्षित ने आमिर खान के खिलाफ कानपुर अदालत में देशद्रोह का वाद दाखिल किया है. उन्होंने ACMM-3 कोर्ट में 124 क, 153 क, 153 ख, 505 के तहत आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के खिलाफ परिवाद दायर किया है. मनोज पहले भी आमिर की फिल्म पीके के पोस्टर में कथित अश्लीलता को लेकर मुकदमा दायर कर चुके हैं.
आमिर के बयान ने पकड़ा तूल
बताते चलें कि देश के मौजूदा माहौल को देखते हुए आमिर खान के बयान पर देश भर में प्रतिक्रियाएं हो रही हैं. आमिर ने कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव को अपने बच्चों को लेकर डर लग रहा है. उनके मुताबिक उनकी पत्नी ने इस डर के चलते देश छोड़कर जाने की बात की थी. इस बयान ने तूल पड़ लिया और उन्हें देशभर में आलोचना का शिकार होना पड़ रह है.