scorecardresearch
 

मुलायम सिंह बोले- आमिर खान से समस्या पूछे सरकार

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अभिनेता आमिर खान के बयान पर मचे घमासान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार को उनकी शिकायत सुननी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि देश में सबको इस बात की आजादी है कि वह अपने मन की बात कह सके.

Advertisement
X

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अभिनेता आमिर खान के बयान पर मचे घमासान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार को उनकी शिकायत सुननी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि देश में सबको इस बात की आजादी है कि वह अपने मन की बात कह सके.

उन्होने कहा, देश में सबको बोलने की आजादी है, लेकिन सरकार को उनसे पूछना चाहिए कि ऐसा क्या है जिससे उन्हें दुख हुआ है. वह एक सम्मानित कलाकार हैं. कुछ ऐसा जरूर हुआ होगा, जिसके चलते वह ऐसा बयान देने पर मजबूर हुए होंगे. सपा सुप्रीमो ने यह भी कहा कि आमिर से पहले भी कई लोगों ने ऐसे बयान दिए हैं. सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मुलायम ने सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्षव राहुल गांधी बिना वजह से मुद्दे उठाते हैं. यूपी में किसानों को सबसे ज्यादा सहूलियतें मिल रही हैं. राहुल गांधी को पता नहीं है.

Advertisement
Advertisement