शीना मर्डर मामले में गिरफ्तार किए गए इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना को कोलकाता की अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने 1 सितंबर तक उसका ट्रांजिट रिमांड दे दिया है. अब पुलिस उसे लेकर मुंबई आएगी.
पुलिस को पता चला है कि हत्या के दिन संजीव मुंबई में ही था. उसका कहना है कि वह अपनी बेटी से मिलने मुंबई गया था. पुलिस इस मामले में इंद्राणी और संजीव को एक साथ बैठाकर पूछताछ कर सकती है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस से पर्दा उठ जाएगा.
गुवाहटी में पुलिस ने इंद्राणी के बेटे मिखाइल से तकरीबन एक घंटे पूछताछ की है. अब मिखाइल कुछ दस्तावेज लेकर गोवाहटी के एक पुलिस स्टेशन जा रहा है. इसके साथ ही पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी से मुंबई पुलिस दो बार पूछताछ कर चुकी है. राहुल ने भी कई अहम खुलासे किए हैं. माना जा रहा है कि शीना की मौत का कारण राहुल के साथ उसके रिश्ते ही थे.