
Bhopal Double Murder Conspiracy: मध्य प्रदेश में रहने वाले उस शख्स को तीन कत्ल करने थे. एक अपनी पत्नी का. दूसरा अपनी साली का और तीसरा एक पुलिस अफसर का. पहले दो कत्ल वो कर चुका था. अब बारी थी तीसरे कत्ल की. यानी पुलिस अफसर के मर्डर की. इसके बाद वो शख्स खुद भी मरना चाहता था. उसने तीसरे कत्ल से पहले ही अपना सुसाइड नोट भी तैयार कर लिया था. मगर इससे पहले कि वो तीसरा और आखिरी कत्ल करता, इस बात की खबर पुलिस को मिल चुकी थी. ये साजिश रचनेवाला वो शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद मध्य प्रदेश पुलिस का असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर था.
3 दिसंबर 2024, सुबह 11 बजे, भोपाल
भोपाल के ऐशबाग इलाके में ही वो फ्लैट है, जिसमें 3 दिसंबर की सुबह एकाएक कोहराम मच गया. उस घर में काम करने वाली मेड ने सुबह करीब साढ़े दस बजे घर का दरवाजा खटखटाया. अभी मेड अंदर दाखिल हो रही थी कि एक शख्स तेज़ी से आया और मेड को धक्का देता हुआ अंदर घुस गया. उसने अंदर जाते ही सबसे पहले दरवाज़ा बंद किया और फिर तो जो कुछ हुआ, उसे याद कर भोपाल के इस मोहल्ले के लोग सिहर उठते हैं.
10 मिनट में दो बहनों का कत्ल
अगले सात से आठ मिनटों तक लगातार तीन महिलाओं के रोने-चिल्लाने की आवाज़ सुनाई देती रही. और जब तक ये शोर थमा, तब तक तीन में दो महिलाओं की सांसें थम चुकी थी. महज़ दस मिनट में घर में घुस आए कातिल ने चाकू के ताबड़तोड़ वार से 35 साल की विनीता मरावी और 30 साल की उसकी बहन मेघा उइके की जान ले ली. इस दौरान घर से बाहर निकल कर मेड सर्वेंट ने शोर मचाया. पड़ोसियों को आवाज़ दी. रिश्तेदारों को कॉल किया और सौ नंबर पर कॉल कर पुलिस को इत्तिला भी दे दी. लेकिन जब तक लोग एक्शन में आते, तब तक क़ातिल फरार हो चुका था.
पुलिसवाला निकला कातिल
लेकिन आखिर कौन था ये शख्स? और उसकी इन दो बहनों से ऐसी क्या दुश्मनी थी? क्योंकि उसने पूरी प्लानिंग से इस टारगेट किलिंग को अंजाम दिया? तो जब तफ्तीश आगे बढ़ी तो जो कहानी सामने आई, उसने खुद पुलिस वालों को भी हैरान कर दिया. वजह ये कि क़ातिल कोई और नहीं बल्कि खुद मध्य प्रदेश पुलिस का एक एएसआई यानी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर था. एएसआई योगेश मरावी. और योगेश ने जिन दो बहनों की जान ली, उनमें से एक उसकी बीवी विनीता मरावी थी, जबकि दूसरी उसकी साली मेघा उइके.
सीसीटीवी में कैद कातिल की तस्वीरें
मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने घर में पड़ी लाशों को बरामद करने और सीन ऑफ क्राइम का मुआयना करने के साथ-साथ कातिल की तलाश और उसकी पहचान के लिए आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की शुरुआत की और तब उसे कैमरे में अपने ही एक एएसआई योगेश मरावी की वो तस्वीरें नजर आईं, जिसमें वो पैदल ही अपनी बीवी के घर यानी मौका-ए-वारदात की तरफ बढ़ता नजर आ रहा था. उसके हाथ में एक बैग था और बैग में चाकू.
सात घंटे बाद कातिल ASI की गिरफ्तारी
राजधानी में सुबह-सुबह पर डबल मर्डर को अंजाम दे कर पूरे मध्य प्रदेश को दहला देने वाले योगेश की पोस्टिंग इन दिनों मंडला जिले में थी. ऐसे में भोपाल पुलिस ने उसे अपने तौर पऱ ढूंढने के साथ-साथ मंडला की पुलिस को भी इसकी खबर दी. और सात घंटे गुजरते-गुजरते योगेश को गिरफ्तार कर लिया गया. योगेश को पुलिस ने भोपाल से करीब चार सौ किलोमीटर दूर पिंडरई की एक पुलिस चौकी के पास से तब दबोचा, जब वो एक टैक्सी में सवार होकर भागने की कोशिश कर रहा था.
विनीता पर 7 और मेघा पर 14 वार
योगेश ने अपनी पत्नी विनीता पर चाकू से 7 जबकि अपनी साली मेघा पर 14 वार किए थे. ये वार पेट, कमर और प्राइवेट पार्ट के इर्द-गिर्द किए गए थे. कानून के एक मुहाफिज के रातों-रात क़ातिल बन जाने की वजह के बारे में आपको बताएंगे, लेकिन पहले आप ये जान लीजिए कि एएसआई योगेश ने इस डबल मर्डर के लिए क्या और कैसी प्लानिंग की थी. तफ्तीश में ये पता चला है कि योगेश इस वारदात को अंजाम देने के लिए मंडला से बाकायदा टैक्सी लेकर भोपाल पहुंचा था.

ढाबे पर बैठकर लिखा था सुसाइड नोट
बीच रास्ते में उसने एक ढाबे पर रुक कर एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिससे ये पता चलता है कि दोहरे कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद उसका इरादा खुदकुशी करने का था, लेकिन ऐसा करने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सुसाइड नोट से साफ है कि योगेश को अपनी बीवी के साथ-साथ अपनी साली मेघा से भी शिकायत थी और उससे सख्त नाराजगी थी. शायद यही वजह है कि उसने अपनी बीवी से ज्यादा चाकू अपनी साली को मारे और उसकी ज्यादा बेरहमी से हत्या की.
नोट में योगेश ने लिखा, 'मैं विनीता के साथ खुशी से रहना चाहता था. पर उस पर अलग होने का भूत सवार है. 17 साल की शादी में हम 8 रोज़ भी साथ नहीं रह सके. वो मेघा के बहकावे में है और उसकी बातों में आकर ही वो सबकुछ गलत करती जा रही है. इसलिए मैं दोनों बहनों की हत्या करने जा रहा हूं.'
पत्नी विनीता पर था अफेयर का शक
अब बात इस दोहरे कत्ल के मोटिव की. पुलिस की मानें तो योगेश और विनीता का शादी आठ साल पहले हुई थी. और तीन साल से पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था. असल में योगेश को शक था कि उसकी बीवी विनीता का एक दूसरे पुलिस ऑफिसर से अफेयर है. एक एएसआई जिसकी पोस्टिंग ग्वालियर में है.
तीसरे कत्ल के बाद करना था सुसाइड
गिरफ्त में आने के बाद योगेश ने पुलिस को बताया कि वो इन दोनों बहनों की हत्या करने के बाद पहले ग्वालियर में उस एएसआई का कत्ल करता और फिर अपनी जान दे देता. उसने बताया कि उसने दो कत्ल के बाद तीसरे क़त्ल को अंजाम देने का पूरा रोड मैप तैयार कर लिया था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
मेघा पर पत्नी को भड़काने का शक
विनीता की बहन मेघा उइके मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में लेखाधिकारी के पद पर काम करती थी. चूंकि वो अपनी बहन को सपोर्ट करती थी, योगेश को लगता था कि मेघा विनीता को भड़का रही है. इस बात पर दोनों जीजा साली के बीच कई बार पहले भी विवाद हुआ था और मेघा ने इसके लिए बाकायदा पुलिस से शिकायत भी की थी.
तैयार हो रहे थे डिवोर्स के पेपर
3 दिसंबर को जिस रोज़ योगेश ने इस वारदात को अंजाम दिया, उस रोज़ दोपहर को दोनों के बीच होने वाले डिवोर्स के पेपर तैयार किए जाने थे, लेकिन इससे पहले कि ऐसा हो पाता, योगेश ने पत्नी और साली की जान ले ली. विनीता के साथ योगेश का पिछले तीन सालों से विवाद चल रहा था और इस बीच कई बार सुलह-सफाई की कोशिश भी हुई, लेकिन सारी कोशिशें बेकार हो गईं. जिससे गुस्सा कर आखिर योगेश ने इस डबल मर्डर को अंजाम दे डाला.