scorecardresearch
 

पति पर अत्याचार, अवैध संबंध और बेटी की हत्या... दिल दहला देगी इस बेरहम मां की खौफनाक करतूत

लखनऊ में एक मां ने अपने लिव-इन पार्टनर के साथ मिलकर अपनी ही मासूम बेटी की हत्या कर दी. हत्या के बाद मां ने बाप पर झूठा इल्जाम लगाया, लेकिन पुलिस जांच में चौंकाने वाले सच सामने आ गया. पढ़िए दिल दहला देने वाली इस वारदात की पूरी कहानी.

Advertisement
X
कातिल मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम को मार डाला (फोटो- ITG)
कातिल मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम को मार डाला (फोटो- ITG)

Lucknow Girl Child Murder Case: कहते भी हैं और हम सबको यकीन भी है कि मां के पैरों तले जन्नत होती है. वो मां ही होती है, जो अपने बच्चों के मुंह में पहला निवाला डालती है. बच्चे को लाड़ प्यार से पाल पोसकर बड़ा करती है. लेकिन जिस मां की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, वो ऐसी मां है जिसने अपने पैर से अपनी मासूम बेटी का पेट तब तक दबाए रखा, जब तक उसके मुंह से खून नहीं निकल गया. वो ऐसी मां है, जिसने अपनी बच्ची के मुंह को तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी सांसें नहीं थम गई. लखनऊ की ये खौफनाक कहानी आपको सन्न कर देगी.   

मासूम का कत्ल
वो करीब चार साल की प्यारी सी बच्ची थी. जो बेहद खुशगवार और चंचल थी. अब सोचिए कि क्या कोई ऐसी मासूम बच्ची का भी कत्ल कर सकता है. और कत्ल भी ऐसे-वैसे नहीं बल्कि उसके पेट पर खड़े होकर और उसकी सांसें रोक कर? ये सोचने भर से पूरे शरीर में सिहरन पैदा हो जाती है, बात नामुमकिन लगती है. मगर लखनऊ की एक बच्ची की कहानी कुछ ऐसी ही है, वो बच्ची अब इस दुनिया में नहीं है.

लिव पार्टनर के साथ मिलकर किया बेटी का मर्डर
लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि इस बच्ची के कत्ल का इल्जाम किसी और पर नहीं बल्कि खुद उसकी मां और मां के लिव इन पार्टनर पर है. पिछले 14 जुलाई की रात को इस बच्ची की मां रौशनी खान ने जब पहली बार लखनऊ की कैसरबाग पुलिस को फोन कर इस बच्ची की मौत की जानकारी दी, तो बताया कि बच्ची की जान खुद उसके पति और बच्ची के पिता शाहरुख खान ने ली है.

Advertisement

पिता पर बेटी के कत्ल का इल्जाम
चूंकि शाहरुख उससे और अपनी बच्ची से नफरत करता था, इसलिए शाहरुख ने उसकी गैरहाजिरी में यहां आया और उसने अपनी ही बेटी का कत्ल कर फरार हो गया. रौशनी ने बताया कि चूंकि बिल्डिंग की गेट बंद थी शाहरुख सीढ़ियों और लिफ्ट की जगह दीवार से लटक कर चार मंजिली इमारत के ऊपर चढ़ा और फ्लैट में घुस कर अपनी ही बेटी को मार डाला.

पिता के खिलाफ मामला दर्ज
अब चूंकि बेटी के कत्ल का इल्जाम बाप पर था और इल्जाम खुद मां लगा रही थी, तो शुरू में पुलिस को इस शिकायत में सच्चाई नजर आई. पुलिस ने ना सिर्फ शाहरुख के खिलाफ अपनी ही बेटी के कत्ल का केस दर्ज कर लिया, बल्कि कैसरबाग के उसी फ्लैट के दरवाजे पर उसे जांच में शामिल होने के लिए हाजिर होने का नोटिस भी चिपका गई. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल
लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई, मर्डर की असली कहानी से पर्दा हटता गया. अब पुलिस का शक शाहरुख से हट कर खुद बच्ची की मां रौशनी पर ही टिकने लगा, क्योंकि रौशनी और उसका लिव इन पार्टनर उदित जायसवाल बच्ची की मौत को लेकर जो कहानी सुना रहे थे, उस कहानी में भी फर्क नजर आ रहा था. यहां तक कि बच्ची की लाश भी खराब होने लगी थी और उससे बदबू आने लगी थी, जिससे साफ था कि बच्ची का क़त्ल कम से 24 से 48 घंटे पहले किया गया था.

Advertisement

सामने आया रौशनी का झूठ
अब पुलिस ने मामले का सच जानने के लिए शाहरुख के मोबाइल फोन की लोकेशन चेक की और उसके बारे में जानकारी जुटाई. और इस कड़ी में कुछ ऐसा पता चला, जिससे पुलिस को यकीन हो गया कि रौशनी अपनी बेटी की मौत को लेकर झूठ बोल रही है. पुलिस को पहली बात तो यही पता चला कि 13 और 14 जुलाई की दरम्यानी रात तो छोड़िए शाहरुख पिछले दो दिनों से इस मोहल्ले की तरफ आया ही नहीं था, क्योंकि उसके फोन की लोकेशन कहीं और शो हो रही थी.

दो महीने से टूटी थी शाहरुख की टांग
लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली कहानी ये थी कि जिस शाहरुख पर उसकी पत्नी रौशनी चार मंजिला इमारत में दीवार कूद कर चढ़ने की बात बता रही थी, वो शाहरुख खुद अपने पैरों पर ठीक से चल नहीं पा रहा था. क्योंकि दो महीने पहले ही उसकी टांग टूट गई थी और उसकी टांगों में रॉड भी पड़ी है. ऐसे में ये तकरीबन नामुमकिन था कि शाहरुख चौथे फ्लोर पर मौजूद इस फ्लैट में सिर्फ दीवार से लटक कर एंटर कर जाएगा.

रौशनी और उदित ने उगला खौफनाक सच
और बस यही वो बातें थीं, जिन्होंने मामले की तफ्तीश सीधे बच्ची की मां रौशनी की तरफ मोड़ दी. अब पुलिस ने रौशनी और उसके लिव इन पार्टनर उदित जायसवाल को हिरासत में ले लिया और दोनों से सख्ती से पूछताछ की. इस पूछताछ में दोनों ने ना सिर्फ बच्ची की हत्या करने की बात कबूल कर ली, बल्कि साजिश की ऐसी कहानी सुनाई कि खुद पुलिस वाले भी सन्नाटे में आ गए.

Advertisement

बेरहमी से किया मासूम बेटी का कत्ल
अपने पति शाहरुख को मारपीट कर घर से भगा देने के बाद रौशनी करीब दो महीने से उदित के साथ ही लिव इन में रह रही थी. लेकिन बच्ची की मौजूदगी दोनों के रिश्तों में अड़चन होती थी. 13 और 14 जुलाई की रात को रौशनी और उदित दोनों नशे में थे. बच्ची ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया और सारी बात अपने पापा को बताने की बात कहने लगी और बस तभी गुस्से में आकर रौशनी अपनी बच्ची के पेट पर खड़ी हो गई और उदित ने कपड़े से उसका मुंह बंद कर दिया. जिससे चंद मिनटों में ही बच्ची की मौत हो गई. 

बच्ची की लाश के साथ सोए रौशनी और उदित
हद तो ये रही कि उस रात बच्ची का कत्ल करने के बाद दोनों उसी कमरे में साथ में सोए भी और फिर अगले रोज सुबह लाश को बंद फ्लैट में छोड़ कर फरार हो गए. इसके बाद उन्होंने एक होटल का कमरा किराये पर लिया और 14 जुलाई का सारा दिन वहीं गुजारा. इस दौरान दोनों लाश को ठिकाने लगाने की प्लानिंग करते रहे, लेकिन प्लानिंग पूरी नहीं हो सकी. 

AC के सामने रखी बच्ची की लाश, छिड़का परफ्यूम
फिर करीब चौबीस घंटे बाद दोनों 14 और 15 की दरम्यानी रात को फ्लैट में वापस लौटे और लाश की हालत खराब होता देख कर उसे एसी के सामने रख दिया और पूरे कमरे की सफाई कर दी और परफ्यूम वगैरह छिड़का. इसके बाद रौशनी ने खुद ही पुलिस को फोन कर बच्ची के कत्ल की झूठी कहानी सुनाई और सारा इल्जाम अपने पति शाहरुख पर मढ़ दिया. वो शाहरुख जो दो महीनों से उस मोहल्ले में भी नहीं आया था.

Advertisement

ये थी मासूम के कत्ल की वजह
दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लेना ही बच्ची के कत्ल की इकलौती वजह नहीं थी, बल्कि रौशनी और उदित बच्ची को रास्ते से हटा कर खुल कर साथ रहना चाहते थे. और दूसरा कत्ल का इल्जाम शाहरुख पर लगा कर रौशनी उसका ये फ्लैट भी हथिया लेना चाहती थी.

रौशनी को है शराब और नशे की लत
लेकिन आखिर ये सबकुछ शुरू कैसे हुआ? तो आइए अब आपको शुरू से पूरी कहानी बताते हैं. लखनऊ के एक क्लब में बार डांसर का काम करने वाली रौशनी उर्फ नाज से शाहरुख की मुलाकात करीब दस साल पहले हुई थी. दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद कुछ सालों तक तो सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन धीरे-धीरे रौशनी के शराब और नशे की लत ने परिवार की खुशियों में ग्रहण लगाना शुरू कर दिया.

साजिशों की शुरूआत
शाहरुख का इल्जाम है कि अब रौशनी अलग-अलग लड़कों से मिलने जुलने लगी और उसने शाहरुख से दूरी बनाने की शुरुआत कर दी. चूंकि उसकी नजर शाहरुख के इस फ्लैट और प्रॉपर्टी पर थी, तो उसने साजिशों की भी शुरुआत कर दी. 

ससुरालवालों को झूठे केस में फंसाया
इधर, रौशनी के नए-नए दोस्त उदित जायसवाल ने एक रोज़ रौशनी की इसी पांच साल की बेटी के साथ ज्यादती कर दी तो इस मौके का फायदा उठा कर रौशनी ने अपने पति, जेठ, सास और दोनों ननदों पर बेटी से रेप करने का इल्जाम लगा दिया और सभी को जेल भिजवा दिया. और तो और बच्ची के साथ हुई ज्यादती का इल्जाम अपने ससुराल वालों पर लगाने के लिए उसने बच्ची से ही कैमरे पर ज्यादती की झूठी कहानी भी रिकॉर्ड करवाई और उसे सोशल मीडिया पर भी डाल दिया. 

Advertisement

शाहरुख का पुराना दोस्त निकला उदित
इधर, जमानत मिलने पर रौशनी के ससुराल वालों ने रौशनी से दूरी बनाने की शुरुआत कर दी और अलग रहने लगे. और बस इसी मौके का फायदा उठा कर अब रौशनी का नया-नया लिव इन पार्टनर उदित अब खुल कर रौशनी के इस फ्लैट में आने लगा और उसी के साथ रहने लगा. हद तो ये है कि ये उदित बेशक रौशनी का नया-नया दोस्त और लिव इन पार्टनर हो, वो खुद रौशनी के पति शाहरुख का 8 साल पुराना दोस्त है और शाहरुख को ये पता ही नहीं था कि उसकी गैरहाजिरी में उसकी बीवी का लिव पार्टनर कोई और नहीं बल्कि उसका दोस्त उदित ही है.

मोबाइल ने खोली रौशनी की पोल
रौशनी को अपनी हर कॉल और अपनी हर करतूत का वीडियो बनाने की भी आदत थी, ताकि वो इन्हें सबूत के तौर पर अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ यूज कर सके. लेकिन किस्मत देखिए कि ऐसी ही एक कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस के हाथ लगी है, जिसमें वो अपने ससुराल वालों को बच्ची के रेप में फंसाने की बात कह रही है. इस कॉल से अलग जब पुलिस बच्ची से हुई तथाकथित ज्यादती की जांच के लिए पहुंची थी, तब भी रौशनी ने चुपके से पुलिस की कार्रवाई का वीडियो बना रही थी, लेकिन पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. 

Advertisement

रौशनी और उदित गिरफ्तार
फिलहाल, पुलिस ने रौशनी और उदित को गिरफ्तार कर लिया. बच्ची के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये भी साफ हो चुका है कि बच्ची हत्या, मौत के खुलासे से करीब 24 घंटे पहले की गई थी. और बच्ची के कत्ल के और सबूत भी पुलिस के हाथ लग चुके हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement