scorecardresearch
 

लॉकडाउन: ठेका खुलते ही पति ने पी इतनी शराब कि पत्नी ने कुएं में लगाई छलांग, पीछे से पति भी कूदा

शराब का ठेका खुला तो एक शख्स ने जमकर पी. जब नवविवाहिता पत्नी ने टोका तो उसकी भी नहीं सुनी. इससे गुस्सा होकर होकर वह कुएं में कूद गई तो पीछे-पीछे पति भी कुएं में कूद गया. उनकी 4 महीने की बच्ची घर में अकेली रोती रही. यह दर्दनाक घटना मध्य प्रदेश के बालघाट जिले की है.

Advertisement
X
मृतक पति-पत्नी
मृतक पति-पत्नी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ठेका खुलते ही जमकर शराब पी तो पत्नी को लगा बुरा
  • पत्नी ने कुएं में कूदकर दी जान तो पीछे से पति भी कूदा

शराब के नशे की लत ने बालाघाट में नवदंपति की जान ले ली. पति शराब पीने का आदी था और हमेशा की तरह रविवार को भी वह नशे में धुत होकर घर आया था. पत्नी को पति की शराब पीने की लत से शिकायत थी. इस बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्साई पत्नी ने घर के बाहर एक कुएं में जाकर छलांग लगा दी. दौड़ा-दौड़ा पति भी पत्नी के पीछे कुएं में कूद गया.

उनकी 4 महीने की बेटी की रोने की आवाज सुनी जब परिवार के बाकी लोग घर पहुंचे तो पति-पत्नी गायब थे. तलाश करने पर दोनों के शव घर से लगे कुएं में दिखे. यह मामला बालाघाट जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के अगरवाडा गांव का है जहां 25 साल के राजेश का अपनी 20 साल की पत्नी नंदनी से शराब के नशे में झगड़ा हो गया था.

विवाद बढ़ता देख मृतक की मां और भाई भी उसे समझाने आए थे लेकिन उसने उन्हें भी डांट डपट भगा दिया. कुछ देर बाद जब झगड़े की आवाज नहीं आई और परिजन उन्हें देखने गए तो दोनों घर से लापता थे.जब उन दोनों की खोज की गई तो दोनों की लाश पास के कुएं में देखी गई. परिजनों की मानें तो यह मामला पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद आत्महत्या का है.

Advertisement

कटंगी के थाना प्रभारी कमल निगवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में मर्ग कायम कर विस्तृत जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला शराब से हुए विवाद के बाद आत्महत्या का लग रहा है.

Advertisement
Advertisement