हरियाणा के पंचकूला के एक सिविल अस्पताल में कोरोना संदिग्ध आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. तीसरी मंजिल पर स्थित आइसोलेशन वार्ड से छलांग मारी और इस कारण कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
खुदकुशी की इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस खुदकुशी के कारणों में जांच में जुट गई है.
कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद खुदकुशी करने वालों की संख्या बढ़ गई है. देश के कई हिस्सों से कोरोना मरीजों या संदिग्धों के खुदकुशी करने की खबरें आती रही हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
पिछले हफ्ते ग्रेटर नोएडा में क्वारनटीन सेंटर से 28 वर्षीय मोहम्मद गुलजार ने सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. वह मानसिक रूप से बीमार था और दिल्ली के इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंस में उसका इलाज भी चल रहा था.
युवक ने रविवार को ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में बने क्वारनटीन सेंटर की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. बाद में इस युवक की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई.
मुंबई में महिला ने की थी खुदकुशी
इसी महीने 15 अप्रैल को मुंबई में भी एक कोरोना पीड़िता महिला ने खुदकुशी कर ली थी. महिला ने दुपट्टे की मदद से फंदे पर लटककर जान दे दी थी. 29 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से पीड़ित थी और मुंबई के नायर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.
वह वर्ली की रहने वाली थीं और कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. महिला ने बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
वहीं इसी महीने हैदराबाद में बिहारी मजदूर ने की लॉकडउन की वजह से खुदकुशी कर ली थी. वह काम नहीं मिलने से परेशान था. ऐसे खुदकुशी के कई केस सामने आए.