scorecardresearch
 

गाजा में 'बंकर बस्टर' बम गिरा रही है इजरायली सेना, 24 घंटे में 400 आतंकी ठिकाने तबाह, 178 की मौत

युद्धविराम के बाद शुरू हुई जंग में इजरायली सेना गाजा में कहर बरपा रही है. यहां आसमान और जमीन से एक साथ हमले किए जा रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान आईडीएफ ने 400 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए हैं. इन हमलों में 178 लोगों की मौत हो गई है. युद्धविराम खत्म होने पर हमास और अमेरिका एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

Advertisement
X
युद्धविराम के बाद शुरू हुई जंग में इजरायली सेना गाजा में कहर बरपा रही है.
युद्धविराम के बाद शुरू हुई जंग में इजरायली सेना गाजा में कहर बरपा रही है.

युद्धविराम खत्म होने के बाद हमास और इजरायल के बीच शुरू हुई जंग भीषण रूप ले चुकी है. शुक्रवार को इजरायल ने महज 24 घंटे के अंदर हमास के 400 से ज्यादा आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. इस दौरान कम से कम 178 लोगों की मौत हो गई है. हमास ने भी इजराइल पर फिर से रॉकेट दागना शुरू कर दिया है. हालांकि, इजरायल एंटी रॉकेट मिसाइल के जरिए उन्हें टारगेट पर पहुंचने से पहले ही ध्वस्त कर दे रहा है. दूसरी तरफ युद्धविराम खत्म होने पर हमास और अमेरिका एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. 

इजरायल ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि उसने शुक्रवार को हमास के 400 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है. गाजा में मौजूद फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि शुक्रवार सुबह से शुरू हुई इजरायली बमबारी की वजह से 178 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. इस बमबारी में 589 लोग घायल भी हुए हैं. इजरायल ने अमेरिकी 'बंकर बस्टर बम' का भी इस्तेमाल शुरू कर दिया है. इस बम का वजन 907 किलो है. इन बमों का इस्तेमाल अमेरिका ने अफगानिस्तान, इराक और सीरिया में भी किया था.

बेहद ताकतवर और असरदार होते हैं बंकर बस्टर बम

बंकर बस्टर बम बेहद ताकतवर और असरदार होते हैं. ये जमीन के अंदर तेजी से जाते हैं. अंदर पहुंचने के बाद विस्फोट होता है. ये कॉन्क्रीट से बनी नींव, बंकर या सुरंगों को उड़ाने की क्षमता रखते हैं. इस तरह के बमों का इस्तेमाल लंबे वक्त से होता आ रहा है. सबसे ज्यादा इस्तेमाल वियतनाम युद्ध के समय हुआ था. इन बमों की नोज खास तरह से बनाई जाती है, ताकि ये अपने वजन और ग्रैविटी का फायदा लेकर तेज रफ्तार से जमीन के अंदर चले जाएं. इसके बाद टारगेट की तरफ छेद करते हुए भयानक विस्फोट करें.  

Advertisement

हमास के ऑपरेशनल कमांड सेंटर पर इजरायल का हमला

इजरायल डिफेंस फोर्सेस का दावा है कि हमास ने रॉकेट अटैक करके युद्धविराम का उल्लंघन किया है, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. इसी कड़ी में गाजा में 400 से अधिक आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया गया, जबकि खान यूनिस के इलाके में 50 से ज्यादा ठिकाने ध्वस्त किए गए. आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने एक मस्जिद के अंदर इस्लामिक जिहाद के ऑपरेशनल कमांड सेंटर पर हमला करके तबाह कर दिया है. इजरायली नौसेना के सैनिकों ने भी हमास के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है.

हमास ने दक्षिणी इजरायल पर किए कई हवाई हमले

शुक्रवार की रात गाजा पट्टी की तरफ से भी दक्षिण इजरायल पर भी हवाई हमले किए गए. हालांकि इजरायल ने दावा कि तेल अवीव शहर के आसमान पर सभी रॉकेटों को आइरन डोम की मदद से रोक लिया गया. हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. इसके साथ ही युद्घविराम के बाद शुरू हमलों को लेकर दोनों ही तरफ आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं. इजरायल के साथ खुलकर खड़े होने वाले अमेरिका ने युद्धविराम के उल्लंघन के लिए हमास को ही जिम्मेदार ठहराया है. वहीं हमास अमेरिका को दोषी मान रहा है.

crime

एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं अमेरिका और हमास

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के जॉन किर्बी ने कहा है, ''हम गाजा में युद्धविराम बहाल करने के प्रयासों पर इजराइल, मिस्र और कतर के साथ काम करना जारी रखेंगे. हमास की वजह से ही युद्धविराम समाप्त हुआ है. वो बंधकों की सूची तैयार करने और उसे इजरायल को सौंपने में असमर्थ रहे, जो युद्धविराम को आगे बढ़ाने में मदद करता. इसलिए हमास पर यह जिम्मेदारी है कि वह उन बंधकों की सूची तैयार करे और उन्हें रिहा करे, ताकि हम इस युद्धविराम को वापस लाने का प्रयास कर सकें. हमास को आगे आना होगा.''

हमास नेता याह्या सिनवार के बयान पर भड़का इजरायल

युद्धविराम खत्म होने की एक वजह हमास नेताओं की बयानबाजी भी है. हमास नेता याह्या सिनवार ने 7 अक्टूबर के बाद पहली सार्वजनिक बयान दिया है. उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नेतन्याहू को धमकी दी है. उन्होंने कहा है, ''नेतन्याहू जान लें कि अक्टूबर 7 का हमला सिर्फ एक रिहर्सल था.'' ये धमकी वही आतंकी दे रहा है जिसके गाजा में होने की खबर है लेकिन वो खुद एक बिल में छिपा हुआ है. इसकी तलाश में उसके घर पहुंची आईडीएफ ने बम से इमारत को नेस्तनाबूत कर दिया, लेकिन वो वहां मिला नहीं था.

यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क टाइम्स का बड़ा खुलासा, इजरायल को एक साल पहले ही मिल गया था हमास हमले का ब्लूप्रिंट

Advertisement

crime

हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम इस वजह से टूटा 

हमास और इजरायल के के बीच तनातनी युद्धविराम के 7वें दिन ही बढ़ गई थी. हमास ने आज रिहा किए जाने वाले बंधकों की कोई भी लिस्ट कर रात 12 बजे तक नहीं सौंपी. वहीं इजरायल 7वें दिन बंधकों की लिस्ट को लेकर हमास से बेहद नाराज था. हमास ने न केवल लिस्ट नहीं सौंपी बल्कि दक्षिण इजरायल के दो शहरों पर रॉकेट भी बरसाए. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कल ही धमकी दी थी कि हमास का सफाया किए बिना इजरायल चैन से नहीं बैठेगा. हमास ने यरुशलम में हमला कर युद्धविराम को तोड़ दिया था.

हमास ने बिबास का वीडियो जारी कर इजरायल को उकसाया

इजरायल हमास के इस हमले से भी खफा था. इसके साथ ही हमास ने यार्डेन बिबास का वीडियो जारी कर इजरायल को उकसाया जिसमें यार्डेन ने नेतन्याहू पर बमबारी कर अपने बीवी बच्चों की हत्या का आरोप लगाया था. इजरायल बंधकों का इस तरह इस्तेमाल किए जाने से भी भड़का हुआ था. एक वीडियो सामने आया, जो 8 बंधकों में से एक मिया शेम का है. 21 साल की मिया शेम को रिहा करने से पहले हमास ने ये बयान दिलवाया कि उसे सारी सुविधा मिली और उसके साथ हमास का रवैया बहुत अच्छा था.

Advertisement

हमास की खुली पोल, इजरायली प्रधानमंत्री की चेतावनी

हकीकत ये है कि इस लड़की की सर्जरी हमास ने जानवरों के एक डॉक्टर से करवाई. फिर जब ये लड़की आजाद होकर अपनी मां से मिली तो हमास की पोल खुल गई. इसी बीच प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक बार फिर हमास को पूरी तरह से साफ करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उन्हें हमास को खत्म करने से कोई नहीं रोक सकता. हालांकि, नेतन्याहू जब ये बयान दे रहे थे उसके कुछ ही घंटे पहले दो हथियारबंद हमलावरों ने यरूशलम में तीन इजरायली नागरिकों की हत्या कर दी और कईयों को घायल कर दिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement