scorecardresearch
 

Israel-Hamas war: युद्धविराम के बाद ऐसे हुई 25 बंधकों की रिहाई, इजरायली सेना ने बनाया था ये प्रोटोकॉल

Israel-Hamas War: कुल मिलाकर 240 बंधक हमास के कब्जे में थे. उनमें से 40 बच्चे हैं. इनमें से 4 बंधकों की रिहाई पहले हो चुकी है. वहीं कब्जे में अब तक 236 बंधक थे. जिनमें से 25 बंधकों को अब रिहा किया गया है.

Advertisement
X
युद्धविराम के दौरान हमास की शर्तों पर बंधकों को रिहा किया जाएगा
युद्धविराम के दौरान हमास की शर्तों पर बंधकों को रिहा किया जाएगा

Israel-Hamas war: हमास ने 25 बंधकों को रिहा कर दिया है. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. बंधकों को पहले हमास रेड क्रॉस को सौंपा गया. फिर रेड क्रॉस ने उन्हें राफा सीमा पार पर इजरायली सेना को सौंप दिया. आरंभिक जांच के बाद बंधकों को छह इज़राइली अस्पतालों में ले जाया जाएगा. इसकी जानकारी उनके परिजनों के दी जाएगी ताकि वे अपने परिजनों से उन अस्पतालों में जाकर मिल सकें. फिलहाल, बंधकों और उनके परिवारों से मीडिया को दूर रखा जाएगा. इस प्रक्रिया के लिए इजरायली सेना ने पहले से प्रोटोकॉल तय किया था. 

25 बंधकों की रिहाई

कुल मिलाकर 240 बंधक हमास के कब्जे में थे. उनमें से 40 बच्चे हैं. इनमें से 4 बंधकों की रिहाई पहले हो चुकी है. वहीं कब्जे में अब तक 236 बंधक थे. जिनमें से 25 बंधकों को अब रिहा किया गया है. आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला करके उसे दहला दिया था. इजरायल इस हमले से भीतर तक टूट गया था. दुनिया भी इस हमले को देखकर सन्न रह गई थी. 

ऐसे बंधक बनाए गए थे लोग

पैराशूट और ग्लाइडर्स की मदद से हमास के लड़ाके गाजा से उड़कर इजरायल की सरहद में उतरे थे और फिर ऐसा तांडव मचाया था कि इंसानियत शर्मसार हो गई थी. हमास के लड़ाके कई महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों को अगवा करके अपने साथ ले गए थे. ये हमला ठीक उस वक्त किया गया था, जब इजरायल के लोग अपना सालाना जश्न मना रहे थे. बाइक से लेकर गोल्फ कार्ट पर बैठाकर लोगों को ले जाया गया था. कई बंधकों के हाथ पीछे की तरफ बांधे गए थे. कई लोग लहूलुहान नजर आ रहे थे. 

Advertisement

युद्ध विराम के बाद जारी रहेगी जंग

उसी मंजर ने इजरायल को जंग के दौरान हर हाल में हमास को खत्म करने के लिए उकसाया. और यही वजह है कि इस जंग में युद्धविराम तो हो रहा है लेकिन इजरायल के पीएम नेतन्याहू कह रहे हैं कि जंग खत्म नहीं होगी. उनका कहना है कि बकवास बात है कि सीजफायर के बाद जब बंधक रिहा हो जाएंगे तो हमारी जंग खत्म हो जाएगी. ऐसा नहीं होगा. ये जंग है और ये जंग अंत तक जारी रहेगी.

बंधकों में शामिल हैं कई विदेशी नागरिक

गाजा की कैद में अब भी 240 लोग बंधक है. इनमें दो साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं. 240 में से आधे दूसरे देशों के लोग हैं. कुल 29 देशों के लोग हमास के पास बंधक हैं. जिनमें अमेरिका के 9, थाइलैंड के 23, अर्जेंटीना के 15, जर्मनी के 12, फ्रांस के 6 और रुस के 6 नागरिक शामिल हैं. विदेशी नागिरकों को बंधक बनाए जाने की वजह से ही दुनिया के कई देश खासकर यूरोपिया देश लगातार बंधकों की रिहाई की कोशिश कर रहे थे.

पहले हो चुकी है 4 बंधकों की रिहाई

हमास ने हालांकि अब तक चार बंधकों को रिहा भी किया है. और इस दौरान उसने ये जताने की भी कोशिश की थी कि वो बंधकों का खयाल रख रहा है. पहले 17 अक्टूबर को इजरायल की दो बुजुर्ग महिलाओं को छोड़ा गया. इनके नाम नूरित कूपर और योचेवेद लिफशिट्ज थे. इसके बाद 20 अक्टूबर को फिर दो अमेरिकी महिलाओं की रिहाई हुई थी. जिनके नाम जूडिथ रानन और नतेली थे. इस दौरान हमास के लड़ाके इन महिलाओं को कुछ खिलाते दिखाई दिए थे. हमास ने ये संदेश देने की कोशिश भी की थी कि वो बंधकों के साथ अच्छे से पेश आ रहे हैं. 

Advertisement

आम लोगों को बनाया ढाल

हमास की हकीकत ये है कि वो अपने लोगों को भी ढाल की तरह इस्तेमाल करता है. इजरायल ने एक वीडियो जारी करके दावा किया था कि गाजा के शिफा अस्पताल में हमास के लड़ाके आम लोगों को बंधक बना रहे हैं. हथियारों के दम पर उनको एक तरफ ले जा रहे हैं ताकि इजरायली सेना के हमले से वो लोग खुद को बचा सकें. और हमास के खिलाफ कुछ लोग जो हर रोज इजरायल की राजधानी तेल अवीव की सड़कों पर प्रदर्शन करते हैं.

क्या है डील?

डील के तहत, चार दिन तक कोई जंग नहीं होगी. हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा. इनमें महिलाएं और 19 साल से कम उम्र के बच्चे हैं. हमास ने 7 अक्टूबर से 240 नागरिकों को बंधक बना रखा था. इसके बदले में इजरायल 150 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को छोड़ेगा. यानी एक बंधक के बदले में तीन फिलिस्तीनी कैदी रिहा होंगे.

कतर की मध्यस्थता से हुआ युद्ध विराम

फिलहाल ये सीजफायर सिर्फ चार दिन के लिए ही रहेगा. हालांकि, इजरायल ने एक बयान जारी कर बताया कि इसके बाद अतिरिक्त 10 बंधकों की रिहाई पर सीजफायर एक दिन और बढ़ जाएगा. इजरायल और हमास के बीच ये समझौता कतर की मध्यस्थता में हुआ है. कतर के विदेश राज्य मंत्री मोहम्मद अल-खुलैफी ने बताया कि सीजफायर के दौरान न तो कोई अटैक होगा, न ही मिलिट्री मूवमेंट होगा.

Advertisement

सीजफायर के दौरान हर दिन इजरायल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक हवाई यातायात रोक देगा. इजरायली सेना गाजा में न तो कोई हमला करेगी और न ही किसी को गिरफ्तार करेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement