scorecardresearch
 

गाजा के अंदरूनी इलाकों में IDF का जोरदार हमला, 24 घंटे में 200 फिलिस्तीनियों की मौत, 15 आतंकी ढेर

गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाई में पिछले 24 घंटे में 200 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. दूसरी तरफ हवाई हमलों में हमास के 15 आतंकवादी भी ढेर हो गए हैं. बड़े पैमाने पर हमास के बुनियादी ढांचों को निशाना जा रहा है. 7 अक्टूबर से जारी हमले में अबतक 21 हजार 500 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
इजरायली सेना गाजा पट्टी के अदरूनी इलाकों में घुस चुकी है.
इजरायली सेना गाजा पट्टी के अदरूनी इलाकों में घुस चुकी है.

इजरायली सेना गाजा पट्टी के अदरूनी इलाकों में घुस चुकी है. वहां ट्रैंक और फाइटर जेट से जोरदार हमले किए जा रहे हैं. जमीन और हवा से एक साथ हो रहे इन हमलों में हमास के लड़ाके तो मारे जा रहे हैं, लेकिन आम लोग भी बड़े पैमाने पर हताहत हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान आईडीएफ द्वारा किए गए हमलों में 200 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. करीब 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस दौरान 15 आतंकवादियों को भी मार गिराए जाने का दावा किया जा रहा है. 
 
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात और शनिवार की सुबह गाजा के अल-ब्यूरिज, नुसीरत और खान यूनिस में जबरदस्त बमबारी हुई है. इन हमलों की वजह से इतने ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं कि स्थानीय अस्पताल घायल फिलिस्तीनियों से भर गए हैं. सेंट्रल गाजा के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इजरायली बमबारी में पिछले 24 घंटों में 200 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इजरायली सेना की भीषण कार्रवाई लगातार जारी है.
 
इजरायली सेना ने गाजा में अंदर तक घुसने का एक वीडियो जारी किया है. इसमें इजरायली टैंक गाजा के घनी आबादी वाले शिजैय्याह इलाके में घुसते दिखाई दे रहे हैं. जोकि हमास आतंकियों का गढ़ बताया जा रहा था. हमास को जड़ से खत्म करने के लिए इजरायल लगातार गाजा पर जमीन के साथ साथ हवाई हमले भी कर रहा है. इन हमलों में इजरायल ने हमास के कई आतंकियों को मार गिराने का दावा भी किया है. इसकी वजह से गाजा में लाशों के ढेर नजर आ रहे हैं. इसी बीच उत्तरी गाजा से बरामद कई शवों को इजरायल ने भी फिलिस्तीनी अधिकारियों को सौंप दिया है. इसके बाद गाजा अधिकारियों ने एक सामूहिक कब्र खोदकर अज्ञात फिलिस्तीनियों के करीब 80 शवों को दफनाया है. 

गाजा युद्ध में मारे गए 21 हजार 500 फिलिस्तीनी

इस युद्ध की वजह से गाजा के 23 लाख निवासियों में से अधिकांश को अपना घर छोड़कर पलायन के मजबूर होना पड़ा है. 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से शुरू हुई इस जंग में अभी तक 21 हजार 500 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं 1200 से अधिक इजरायलियों को हमास के आतंकियों ने महज एक दिन में मौत की नींद सुला दिया था. इतना नहीं 200 से अधिक लोगों को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए थे. इन्हीं बधंकों की रिहाई के लिए इजरायल लगातार युद्ध कर रहा है. उनकी बिना शर्त रिहाई चाहता है.

crime

7 अक्‍टूबर हमले के मास्‍टरमाइंड का घर तबाह 

इजरायली सेना ने 7 अक्‍टूबर हमले के मास्‍टरमाइंड का घर तबाह कर दिया है. इस हमले में उसके मारे जाने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन उसका आईडी कार्ड बरामद किया गया है. हमास के मिलिट्री विंग 'अल कासिम' के मुखिया मोहम्‍मद डाएफ को 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए खौफनाक हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. इस हमले के बाद इजरायल ने उसके सिर पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर यानी की करीब एक करोड़ रुपए का इनाम रखा था. उसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही है. 

Advertisement

मो. डाएफ के कंधों पर 'अल कासिम' की कमान

इसी बीच आईडीएफ ने दावा किया कि उसका घर हवाई हमले में ध्वस्त हो गया है. आईडीएफ के अधिकारियों को मो. डाएफ का पहचान पत्र भी मिला है, जो कि हिब्रू और अरबी भाषा में है. हमास की मिलिट्री ब्रिगेड 'अल कासिम' की कमान मोहम्मद डाएफ के कंधों पर है. उसको बहुत ही खतरनाक कमांडर माना जाता है. वो मिलिट्री विंग का संस्थापक सदस्य है, लेकिन साल 2002 में सालेह शेहदा की इजरायल द्वारा हत्या के बाद इसे इसकी कमान सौंपी गई थी. उसका जन्म साल 1965 में एक शरणार्थी शिविर में हुआ था. 

यह भी पढ़े: टेडी बियर में स्नाइपर और बम छिपाकर हमले कर रहा हमास, इजरायल ने वीडियो जारी कर किया बेनकाब

crime

बमबारी में हमास का हेडक्वार्टर नेस्तनाबूद 

आईडीएफ ने अपने हमले में कई आतंकवादियों के मारे जाने का भी दावा किया है. उसके मुताबिक, हमास के हेडक्वार्टर के रूप में कार्यरत एक इमारत को बमबारी में नेस्तनाबूद कर दिया गया. इजरायली सेना के जवानों ने पहले फर्जी फायरिंग की ताकि आतंकी उस इमारत के अंदर जाकर छुप जाएं. इसके बाद इजरायली एयरफोर्स को उस इमारत पर हमले के लिए इशारा किया गया. इस बमबारी में सभी आतंकी मारे गए. इसी तरह गाजा के अल-शती के इलाके में तीन आतंकवादियों पर सीधे हमले करके खत्म कर दिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement