भारत में कोरोना का नया वेरियंट ओमिक्रॉन अब तक देश के 5 राज्यों में 23 लोगों को संक्रमित कर चुका है. आज महाऱाष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 2 और नये मरीज मिले हैं. ये दोनों भी दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आये थे. इस तरह अब महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है. हो सकता है आने वाले दिनों में ये संख्या और बढ़ जाए. ये बात आपको डराने के लिए नहीं बल्कि अपनी सोच और सावधानी को और मजबूत करने के लिए कही जा रही है क्योंकि ये बात तय है कि कोरोना को लेकर फिलहाल परिस्थिति कुछ ज़्यादा बदलने वाली नहीं है. इसलिए मन:स्थिति को मजबूत करने का समय आ गया है. नये वेरिएंट को लेकर आपके मन में बहुत से सवाल है और कई शंकाएं हैं. जिन्हें दूर करने के लिए देखें ये रिपोर्ट.
The tally of Omicron variant cases in India rose to 23 after two more positive cases of the new coronavirus variant were detected in Mumbai. Meanwhile, as Omicron threat looms, people have varoius queries and concerns regarding the new variant of coronavirus.