Delhi Health Minister Satyendra Jain On Lockdown and Omicron: देश में कोरोना वायरस (Omicron) के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद राजधानी के हालातों पर दिल्ली सरकार (Delhi Government) लगातार नजर रख रही है. ऐसे में एक बार फिर ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या दिल्ली में फिर से लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) लगेगा? राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक मामला सामने आ चुका है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लॉकडाउन से जुड़ी तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया है. सत्येंद्र जैन ने समाचार एजेसियों से बातचीत करते हुए कहा, 'ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान तैयार है, ये जैसे ही केस और पॉजिटिविटी रेट बढ़ेगा, आवश्यकतानुसार इस प्लान को लागू कर दिया जाएगा.'
जैन ने कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.50 % पिछले पांच महीनों से बना हुआ है. ऐसे में लॉकडाउन का सवाल ही नहीं बनता है. सत्येंद्र जैन ने बताया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के कई देशों में फैल रहा है, ऐसे में हमारा फोकस टेस्टिंग, ट्रेसिंग और बाहर से आने वाले यात्रियों के आइसोलेशन पर है. सबसे ज्यादा फोकस उन देशों से आने वाले यात्रियों पर है, जहां ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले पाए गए हैं.
दिल्ली सरकार उन सभी लोगों का टेस्ट कर रही है, जो ओमिक्रॉन वैरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दरअसल, ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैलता है. जैन ने कहा, पूरी स्थिति पर सरकार लगातार नजर रख रही है.
दिल्ली में क्या हैं ओमिक्रॉन को लेकर हालात
सत्येंद्र जैन ने बताया अब तक राजधानी दिल्ली में 27 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें से 17 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट होने की पुष्टि हुई है. जो भी लोग इस समय एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हुए हैं, उनमें ज्यादातर asymptomatic हैं. वहीं 10 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई. 12 लोगों के सैंपल को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेज दिया गया है.
दिल्ली में कितना हुआ वैक्सीनेशन
राजधानी दिल्ली मं 93 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं इनमें से 60 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनो डोज लग चुकी है. दिल्ली में तंजानिया से लौटे जिस 30 वर्षीय शख्स की कोविड जांच रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी, उसको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी.