देश में कोरोना अब दोबारा से पैर पसारने लगा है. उससे भी ज्यादा चिंता का विषय बन गया है कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन, जिसके अब तक 970 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. देश के 21 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका ओमिक्रॉन सबसे ज्यादा आतंक दिल्ली और महाराष्ट्र में मचा रहा है. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में तेजी से इजाफा हुआ है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 1313 केस दर्ज किए गए हैं. मई के बाद ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में एक्टिव केस 3,081 हो गए हैं. दिल्ली में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले सामने आये हैं. यहां ओमिक्रॉन के अब तक 263 केस दर्ज हुए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 252 ओमिक्रॉन केस सामने आये हैं. देखें ये रिपोर्ट.