Omicron in Delhi: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 57 नए मामले सामने आ हैं. राजधानी में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 320 हो गई है. एक दिन पहले 25 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने बताया कि राजधानी में कोरोना पॉजिटिव आ रहे 54 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के हैं. उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है. यानी, जिन लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं रही है वो भी अब ओमिक्रॉन से संक्रमित हो रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये भी कहा कि अभी जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर लोगों को हल्के लक्षण हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. कई एक्सपर्ट भी इस बात को मानते हैं कि ओमिक्रॉन कोरोना के बाकी वैरिएंट की तुलना में कम गंभीर है. हालांकि, इससे बचना जरूरी है. एक्सपर्ट का कहना है कि भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से तो बचना ही चाहिए, लेकिन साथ ही बुजुर्गों और बीमार को घर से बाहर निकलने से भी बचने की जरूरत है.
कम्युनिटी स्प्रेड के दौरान कैसे बचें?
- राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. पीयूष जैन ने बताया कि विदेशों से जो डेटा सामने आया है, उससे पता चलता है कि ओमिक्रॉन हल्के लक्षण वाला है, लेकिन अभी भारत का डेटा नहीं है. हालांकि, ये अभी भी बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए खतरनाक है.
- सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन के हेड डॉ. जुग किशोर ने कहा कि एचआईवी या किसी दूसरे संक्रमण से संक्रमित लोगों को बाहर निकलने से बचना चाहिए. ऐसे लोग अपनी दवाएं समय पर लें और भरपूर नींद लें.
ये भी पढ़ें-- दिल्ली में कोरोना की रफ्तार ने मेट्रो का सफर किया धीमा, बढ़ाई गई सख्ती
बढ़ सकता है अस्पतालों पर बोझ
होली फैमिली हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सुमित रे का कहना है कि ओमिक्रॉन से अस्पतालों पर बोझ बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन के कारण कम लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी. ज्यादातर देशों में डेल्टा की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि अगर फ्रांस की तरह भारत में भी हर दिन 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आते हैं और ओमिक्रॉन के कारण 7 में से 1 या 8 में से 1 मरीज को भी अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी तो ये संख्या काफी ज्यादा होगी.
दिल्ली में गुरुवार को मई के बाद सबसे ज्यादा केस
राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों (Coronavirus in Delhi) में तेजी आ गई है. गुरुवार को यहां 1,313 नए मामले सामने आए जो 26 मई के बाद सबसे ज्यादा है. दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़कर 1.73 फीसदी हो गई है.