महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप जारी है. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,927 नए केस सामने आए जबकि 56 मरीजों ने दम तोड़ दिया. महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की दर 2.35 फीसदी है. महाराष्ट्र में 9 मार्च 2020 को ही कोरोना का पहला मामला सामने आया था.
बहरहाल, महाराष्ट्र में मंगलवार को 12,182 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 20,89,294 हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में मौजूदा रिकवरी दर 93.34 फीसदी है.
महाराष्ट्र में अबतक 1,70,22,315 कोविड-19 सैंपल की जांच की गई है. इसमें से 22,38,398 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 13.15 फीसदी है.
मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में फिलहाल 4,57,962 लोग होम क्वारनटीन हैं जबकि 3,827 मरीजों को संस्थागत क्वारनटीन किया गया है. राज्य में अभी 95,322 एक्टिव केस हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई और पुणे सहित कई प्रमुख शहरों में कई बंदिशें लागू की हैं. इन पाबंदियों में राज्य के कुछ हिस्सों में रात के कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन शामिल हैं.
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने मंगलवार को मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जा सकते हैं. इसमें चौपाटी और गेटवे ऑफ इंडिया जैसे सार्वजनिक स्थानों को बंद करना शामिल होगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया था कि महाराष्ट्र सहित छह राज्यों का 7 से 8 मार्च के बीच पूरे भारत में दर्ज किए गए नए कोरोना मामलों में 86.25 प्रतिशत का योगदान है. कोरोना वायरस के नए मामलों में संबंधित से निपटने में अधिकारियों की मदद के लिए इन राज्यों में उच्च स्तरीय टीमों की प्रतिनियुक्ति की गई है.