कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहना पड़ा है कि कोरोना धर्म, नस्ल, जाति देखकर नहीं हमला करता, हमें एकजुट रहना होगा. आज दंगल में कोरोना का धर्म किसने बताया पर बहस के दौरान राजनीतिक विश्लेषक एम एच खान ने AAP नेता पर टिप्पणी करते हुए भाषा का लिहाज नहीं रखा. एम एच खान ने राघव चड्ढा से मरकज के बारे में सवाल पूछते हुए कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया कि खुद एंकर रोहित सरदाना को बीच में आते हुए एम एच खान को कहना पड़ा कि वो अपनी उम्र का तो लिहाज करें. आखिर ऐसा क्या बोले एम एच खान, इस वीडियो में देखें.