कोरोन वायरस ने पूरे देश की रफ्तार पर ही लगाम लगा दी है. मजदूर जो किसी देश के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह होते हैं, उनपर कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ी है. वायरस के रोकथाम के लिए लॉकडाउन तो लागू है, लेकिन लॉकडाउन ने मजदूरों को घुटने के बल ले आया है. मजदूरों की हालत ऐसी है कि कहीं से भी उम्मीद की कोई खबर मिल जाए वो उसी ओर दौड़ पड़ते हैं. राष्ट्रीय हाइवे के मार्ग से मजदूर दिन-रात एक कर गंतव्य स्थान के लिए चल रहे हैं. मजबूरी के सामने डर हार गई है. देखें वीडियो.
Due to the coronavirus lockdown, migrant workers are stranded in the different parts of the country. Many are walking thousands of kilometer without nutritious food. While talking to Aaj Tak, a migrant worker said there is the option left to them except walking and reach their home. Watch the video to know more.