देश में आज कोरोना के नए मामले 1 लाख 17 हजार आए हैं. कल की तुलना में आज संक्रमण में करीब 29 फीसदी का इजाफा हुआ है. कल सबसे ज्यादा नए केस महाराष्ट्र में आए. महाराष्ट्र में कोविड के 36,265 नए केस आए. पश्चिम बंगाल 15,421 नए केस के साथ दूसरे नंबर पर है. दिल्ली में भी कोविड के दैनिक केस कल 15 हजार पार कर गया. तमिलनाडु 6983 नए कोविड के साथ चिंता का सबब बना हुआ है. गुजरात में 4213 नए केस आए हैं. झारखंड में भी तेजी से कोविड संक्रमण बढ़ रहा है. यहां कल 3704 नए केस आए. यूपी में कल कोविड केस तीन हजार पार कर गए. इस वीडियो में जानें देश भर में कोरोना का क्या है हाल?
1 lakh 17 thousand new cases of the corona were reported in the country. There has been an increase of about 29 percent in infections today compared to yesterday. 36,265 new cases of Covid have been reported in Maharashtra, West Bengal is at number two with 15,421 new cases. Watch video to know more.