कोरोना की ताज़ा लहर खेल जगत पर आफत की तरह बरसी है. भारत से लेकर अलग-अलग देशों में कोरोना के कई मामले देखने को मिल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज़ सीरीज़ इसकी चपेट में है. अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज और एशेज़ में कमेंट्री कर रहे सर इयान बॉथम को भी कोरोना हो गया है.
इयान बॉथम ऑस्ट्रेलिया के चैनल 7 की तरफ से एशेज़ में कमेंट्री कर रहे हैं. इयान बॉथम से पहले कमेंट्री टीम के कुछ अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. ऐसे में रिकी पोंटिंग समेत अन्य कुछ पूर्व खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रहना पड़ा था. इतना ही नहीं चैनल 7 को अपनी पूरी टीम को ही रिप्लेस करना पड़ा.
बता दें कि सर इयान बॉथम की गिनती सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में होती है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 5200 रन और 383 विकेट दर्ज हैं. जबकि वनडे में भी 2000 से ज्यादा रन और 150 के करीब विकेट दर्ज हैं.
एशेज़ सीरीज़ में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं, खासकर इंग्लैंड की टीम इन मामलों से काफी परेशान है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड, उनके परिवार के सदस्य और इंग्लैंड टीम के सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य कोरोना की चपेट में हैं.
एशेज़ के अलावा ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त बिग बैश लीग भी चल रही है, जहां ग्लेन मैक्सवेल समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों को कोरोना वायरस हो गया है. ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त कोरोना के मामलों में ज़बरदस्त तेज़ी देखने को मिली है इसी वजह से ऐसा देखने को मिल रहा है.