महाराष्ट्र में पुणे से सटे पिम्परी चिंचवड़ में एक टूरिस्ट कार मुंबई की ओर जा रही थी तभी अचानक उलटी दिशा से एक टेंपो इस कार के सामने अचानक आ गया. टैंपो की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर बाद ड्राइवर उसकी पत्नी दोनों सड़क पर गिर गए. कार सड़क के पास लगे सेफ्टी गार्ड से जाकर टकराई. पुलिस ने टूरिस्ट कार के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है और टैंपो चालक और उसकी पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है. देखें ये वीडियो.
Two people were injured in a road accident after a tourist car collided with a tempo. The accident took place in Pimpri Chinchwad, near Pune. The accident was caught on the CCTV. Watch the horrifying video of the accident.