ई एजेंडा आजतक कार्यक्रम के सत्र कोरोना योद्धा तुझे सलाम में महाराष्ट्र के ज्वाइंट कमिश्नर विनय चौबे ने कहा कि मुंबई में जनसंख्या ज्यादा है, इसलिए हमने जो मॉडल अपनाया है उसमें इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा है. सोसाइटिज में अलग तरह का रवैया अपनाया है. साथ ही धारावी जैसे घनी बस्तियों में अलग तरह से एहतियात बरती जा रही है.बांद्रा की घटना पर उन्होंने कहा कि मजदूरों को आशा थी कि वो जहां से आए हैं वहां चले जाएंगे. वो रेलवे स्टेशन के पास एकत्रित हुए थे. ये सब लोग खाना के लिए रोज जहां एकत्रित होते थे वहीं उस दिन भी जुटे थे. उन्हें समझाकर वहां से हटाया गया. देखें ये वीडियो.