आखिर कुछ तो खास है इस शख्सियत में जो पूरे देश को एक साथ ला खड़ा करता है. आखिर कुछ तो है इस परिवार में जिसकी सेहत को लेकर पूरा देश फिक्रमंद है. कल रात बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. उनके अलावा अभिषेक बच्चन भी संक्रमित पाए गए थे. आज दोपहर ऐश्वर्या बच्चन और आराध्या के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई तो पूरा परिवार जैसे 'अग्निपथ' पर आ गया. उम्मीद यही है कि जल्द ही ये अग्निपथ... विजयपथ में तब्दील हो जाएगा. देखें वीडियो.