क्या राजस्थान की कांग्रेस सरकार खतरे में हैं. ये सवाल तब उठ रहे हैं जब एक महीने से भी कम समय में अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी पर सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया है. दरअसल, राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर एक मामला दर्ज किया है और उसमें पूछताछ के लिए डिप्टी सीएम को बुला लिया है. जिसके बाद सचिन पायलट नाराज बताए जा रहे हैं. सचिन पायलट ने अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली डेरा डाल दिया है और पार्टी आलाकमान से मिलने की कोशिश में हैं. देखें वीडियो.