scorecardresearch
 

पंजाब में ASI का हाथ काटा, जानें- कौन होते हैं निहंग सिख

जानें निहंग सिख के बारे में, जिन्होंने किया लॉकडाउन का उल्लखंन और काटा पुलिस वाले का हाथ.

Advertisement
X
पंजाब के बलबेरा गांव में पुलिस अधिकारी (फोटो साभार: ANI)
पंजाब के बलबेरा गांव में पुलिस अधिकारी (फोटो साभार: ANI)

कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान पुलिस दिन-रात देश की सेवा में लगी हुई हैं, लेकिन कुछ लोग नियमों को उल्लंघन कर रहे हैं. नियम तोड़ने वालों में निहंग सिख भी शामिल हो गए हैं. पंजाब के पटियाला में आज निहंग सिखों ने लॉकडाउन तोड़ा और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और एएसआई का हाथ काट दिया. इस घटना के बाद पंजाब पुलिस ने अब नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

यहां पढ़ें : देश में अब तक 1 लाख 86 हजार कोरोना टेस्ट, 4.3% पॉजिटिव

आइए जानते हैं कौन होते हैं निहंग सिख

निहंग सिख अपने साथ हथियार लेकर चलते हैं. दरअसल निहंगों को उनके आक्रामक व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है. परंपरागत हथियार रखने वाले सिखों को ही निहंग सिख माना जाता है. अगर इतिहास की बात की जाए तो उन्हें सिखों की सैन्य क्षमताओं और लड़ाइयों में गौरवशाली स्थान दिया गया है. इतिहास में अपने युद्ध कलाओं की वजह से सिखों में निहंगों को काफी सम्मान मिला है.

Advertisement

निहंग सिखों के धर्म चिन्ह आम सिखों की अपेक्षा मजबूत और बड़े होते हैं. जन्म से लेकर जीवन के अंत तक जितने भी जीवन संस्कार होते हैं, सिख धर्म के अनुसार ही उनका प्रेम से निर्वहन करते हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

क्या था मामला

पंजाब के पटियाला में बिना कर्फ्यू पास के मंडी के अंदर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया. इस हमले में उन्होंने पुलिसवालों को जख्मी कर दिया और एक एएसआई का हाथ ही काटकर अलग कर दिया. घटना के बाद निहंग सिख गुरुद्वारे में छिप गए थे, जिसके बाद अब आरोपियों को पकड़ा गया है.

Advertisement
Advertisement