उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के 24 प्रवासी मजदूरों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इसे लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे जहां हत्या करार दिया, तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर जानबूझकर अनजान बने रहने का आरोप लगाया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस हादसे को लेकर कहा, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दिल दहला देने वाली घटना है. मैं प्रवासी कामगारों से धैर्य रखने का अनुरोध करूंगा, क्योंकि सरकार प्रवासी के जत्थे को उनके मूल स्थान पर पहुंचाने के लिए सभी तरह के इंतजाम कर रही है.
जान गंवा चुके प्रवासी मजदूरों की लिस्ट
डिप्टी सीएम ने कहा, जिला मजिस्ट्रेट को 200 बसें प्रदान की गई हैं ताकि प्रवासी मजदूर सुरक्षित यात्रा कर सकें. सीमा के दोनों एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है. आगरा और मथुरा जोन के एसएसपी और एएसपी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है.
उन्होंने कहा, प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा को लेकर सरकार चिंतित है. सरकार लाखों प्रवासियों को उनके मूल निवास स्थान पर भेज चुकी है, इसलिए प्रवासी श्रमिकों को सरकार पर भरोसा रखना चाहिए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने हादसे पर विपक्ष के हमले को लेकर कहा कि कुछ लोग इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना पर राजनीति करना चाहते हैं. वे इसे हत्या करार दे रहे हैं. उन्हें महामारी के समय राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ विपक्षी नेता शवों पर भी राजनीति कर रहे हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें कि यह हादसा शनिवार तड़के 3 बजे हुआ. यूपी के औरैया जिले में प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस सड़क दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.