सूरत म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (एसएमसी) ने कहा है कि कातरग्राम में स्थित इन हीरे की फैक्ट्रियों के कुछ फ्लोर और यूनिट को बंद कर दिया गया है, ताकि कोरोना का संक्रमण रोका जा सके. सूरत में देश की सबसे बड़ी हीरे की कटिंग और पॉलिशिंग फैक्ट्रियां हैं.
हीरा फैक्टरी में काम करने वाले 23 लोग कोरोना पॉजिटिव
एसएमसी के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर आशीष नायक ने शनिवार को कहा कि पिछले तीन दिनों में 23 वर्कर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. नगर निगम ने एक बयान जारी कर कहा कि शिवम ज्वैलर्स , एसआरके अम्पायर, धर्मनंदन डायमंड, रिंकी इम्पेक्स, सी दिनेश एंड कंपनी. जेबी एंड ब्रदर्स और रॉयल डायमंड को बंद कर दिया गया है. कंपनी के दूसरे स्टाफ को भी 14 दिनों के लिए क्वारनटीन पर भेज दिया गया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 10 हजार का जुर्माना
नगर निगम ने कहा है कि जिन यूनिट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है उनपर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
नगर निगम की टीम कर रही है निगरानी
एसएमसी ने कहा कि उसकी टीमें इस बात की लगातार निगरानी करती रहेगी कि हीरा फैक्ट्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है. लोग मास्क पहन रहे हैं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि हीरा फैक्ट्रियों में वर्कर नजदीक होकर बैठते हैं. हाल में पॉजिटिव पाए गए 20 लोग इन यूनिट्स में काम कर रहे थे. प्रशासन ने इन वर्करों के पारिवारिक सदस्यों को भी क्वारनटीन कर दिया है.
लॉकडाउन के बाद 2.5 लाख मजदूर काम में जुटे
जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेशा नवादिया ने कहा कि सूरत में हीरा उद्योग में 6.5 लाख लोग काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सूरत में 6000 डायमंड यूनिट हैं. आंकड़ों के मुताबिक जब 1 जून से लॉकडाउन के बाद इन फैक्ट्रियों में काम शुरू हुआ तो यहां 2 से ढाई लाख लोग काम कर रहे थे.