scorecardresearch
 

पाकिस्तान: SC के आदेश के बाद लॉकडाउन में ढील, सातों दिन खुलेंगे मॉल-बाजार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 50 हजार छूने को है, लेकिन अब देश में लॉकडाउन में छूट दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फेडरल और प्रांतों की सरकार ने ये फैसला लिया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान में खुलने लगे बाजार
पाकिस्तान में खुलने लगे बाजार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान में लॉकडाउन में ढील मिलना शुरू
  • अब सातों दिन खुलेंगे शॉपिंग मॉल-बाजार
  • सुप्रीम कोर्ट की ओर से आदेश जारी

पाकिस्तान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसके बीच देश में लॉकडाउन अब कुछ गिनती के क्षेत्रों को छोड़कर बाकी हर जगह से लगभग खत्म हो चुका है. सोमवार को देश के सुप्रीम कोर्ट ने सभी शॉपिंग मॉल को खोलने का आदेश दिया और बेहद तीव्रता के साथ इस पर अमल करते हुए कई जगहों पर माल खोल दिए गए.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दिहाड़ी मजदूरों और अन्य गरीबों की आर्थिक दिक्कतों के हवाले से लॉकडाउन में ढील के पक्षधर बने रहे और शुरुआती दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन के बाद देश में धीरे-धीरे कई क्षेत्र खोल दिए गए. 

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
शर्तों पर अमल की बात के साथ पहले मस्जिदों को सामूहिक प्रार्थना के लिए खोला गया. इसके अगले चरण में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के पालन की शर्त के साथ बाजार भी खोल दिए गए. शर्तों पर अमल नहीं हुआ लेकिन बाजार खुल गए.  
बाजार खोलने के साथ यह शर्त लगाई गई कि शॉपिंग माल नहीं खुलेंगे और बाजार भी शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे. 
सोमवार की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार और रविवार के लॉकडाउन पर सवाल उठाते हुए पूछा कि 'क्या (कोरोना) महमारी ने सरकार से वादा कर लिया है कि वह शनिवार और रविवार को नहीं आएगी? इसका कोई तुक नहीं है, अबसे सभी बाजार हफ्ते में सातों दिन खुलेंगे.'

 कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
सर्वोच्च अदालत के इस आदेश से साफ हो गया कि जो दो दिन लॉकडाउन सोचा गया था, अब वो भी अस्तित्व में नहीं रहा. यानी जैसे सामान्य दिनों में बाजार खुलते थे, अब वैसे ही खुलेंगे. इस बंदी पर सर्वाधिक तकरार सिंध में सरकार और कारोबारियो के बीच हो रही थी क्योंकि सरकार दो दिन की बंदी पर डटी हुई थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सिंध सरकार ने बिना देर किए अधिसूचना जारी कर बाजार को सातों दिन खोलने की जानकारी दी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement