scorecardresearch
 

क्या मुंबई में कोरोना खत्म हो गया है, नई लहर की कितनी आशंका?

मुंबई में कोरोना मामले कम जरूर हुए हैं, लेकिन चौथी लहर की आशंका भी जाहिर की जा रही है. IIT कानपुर की एक रिपोर्ट ने इस बारे में विस्तार से बताया है. कहा जा रहा है कि जुलाई में कोरोना मामले फिर बढ़ सकते हैं.

Advertisement
X
मुंबई कोरोना अपडेट
मुंबई कोरोना अपडेट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में रोज 100 से ज्यादा कोरोना मामले
  • बीएमसी बोली- गंभीर मरीजों की संख्या में कमी

देश में कोरोना का सबसे बड़ा एपीसेंटर महराष्ट्र रहा है. वहां भी मायानगरी मुंबई में स्थिति बद से बदतर होती दिखी है. लेकिन अब जमीन पर बड़ा परिवर्तन आया है. मुंबई में कोरोना केस काफी कम हो गए हैं. रोज के 100 से ज्यादा मरीज जरूर आ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की संख्या कम है.

अब बीएमसी ने एक और आंकड़ा जारी कर दावा कर दिया है कि मुंबई में इस सयम कोरोना के गंभीर मरीज ना के बराबर हैं. उनकी माने तो मार्च 2020 के बाद ये पहली बार है जब मुंबई में कोरोना का कोई भी गंभीर मरीज नहीं है. इस समय मुंबई में सिर्फ 26 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं 73 अस्पताल जो मौजूद भी हैं, वहां 19000 बेड खाली पड़े हैं. ऐसे में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

बीएमसी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि अभी मामले जरूर थोड़े ज्यादा आ रहे हैं, संक्रमण दर भी तेज है, लेकिन फिर भी क्योंकि मामलों की गंभीरता काफी कम हो गई है, ऐसे में चिंता की कोई बात नहीं. वैसे बीएमसी ने IIT कानपुर की एक रिपोर्ट का हवाला जरूर दिया है. उस रिपोर्ट में बताया गया है कि जुलाई महीने में मुंबई में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है. ऐसी आशंका है कि ये लहर सितंबर में अपनी पीक पर होगी.

Advertisement

अब क्योंकि पहले भी कई बार IIT कानपुर की रिपोर्ट सही साबित हुई है, ऐसे में बीएमसी इसे गंभीरता से ले रहा है. नई लहर की आशंका को समझते हुए बीएमसी ने फैसला किया है कि सितंबर तक 9 जंबो कोविड सेंटर सक्रिय रहने वाले हैं. उन्हें कम केसों के बावजूद भी बंद नहीं किया जाएगा.

Corona Latest News: आएगी कोरोना की 'सुनामी', स्टडी में खुलासा

Advertisement
Advertisement