कोरोना मामलों को लेकर सरकारें अलर्ट जारी कर रही हैं. केरल सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इस आदेश में दुकानों, थिएटरों और किसी भी कार्यक्रम के आयोजकों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है. केरल सरकार की ओर से कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी (Social Distancing) के मानदंडों का भी पालन किया जाना चाहिए. जानकारी के मुताबिक यह आदेश 12 जनवरी, 2023 से 30 दिनों तक प्रभावी रहेगा.
आदेश के मुताबिक सरकार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है और देश भर में मामलों में अचानक से आ जाने वाली बढ़ोतरी को लेकर चिंता भी बनी हुई है. दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों से वायरस के म्यूटेट वर्जन की रिपोर्ट्स को देखते हुए सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में इंटेंसिव प्रिवेंशन उपायों की घोषणा की थी.
सरकार ने कहा कि कोविड-19 के नए संस्करण- Xbb और Xbb1, पहले वाले वायरस के वर्जन की तुलना में अधिक संक्रामक है. इसलिए सभी लोगों, खासकर बुजुर्गों और सह-रुग्णताओं से पीड़ित लोगों को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए और ठीक से मास्क पहनना चाहिए. चूंकि बुजुर्गों और सह-रुग्णता वाले लोगों के नए वेरिएंट से गंभीर रूप से प्रभावित होने की संभावना है, इसलिए उन्हें और साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की बूस्टर/एहतियाती खुराक लेनी चाहिए.
दिल्ली के राहत भरी खबर
चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण हाहाकार मचा रहा है. चीन में जहां पिछले 8 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच 59,938 मौतें कोविड संक्रमण की वजह से हुई हैं, वहीं भारत में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड का कोई भी नया केस दर्ज नहीं किया गया है.
मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण का दौर शुरू होने के बाद यह पहली बार है कि जब सोमवार को दिल्ली में कोरोना को कोई भी मरीज नहीं मिला. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि कोविड की पॉजिटिविटी रेट 0.00 प्रतिशत रही. लिहाजा पिछले 24 घंटों में कोविड का कोई भी केस नहीं मिला. जबकि दिल्ली में कोविड के एक्टिव केस 10 हैं.