यूपी के कासगंज के पटियाली में वैक्सीन लगवाने को लेकर उस समय बड़ी अजीबो गरीब स्थिति पैदा हो गई जब प्रशासनिक टीम को देखकर लोग भाग खड़े हुए. दरअसल, प्रशासन की टीम कोविड वैक्सीनेशन के लिए सड़कों पर उतरी थी. वहीं, प्रशासन की टीम ने 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को पकड़ कर कोविड वैक्सीनेशन के लिए जबरन अस्पताल भेजा. यही नहीं, कई लोग प्रशासन की टीम से हाथ छुड़ाकर भाग भाग गए.
प्रशासनिक स्तर पर वैक्सीन को लेकर तमाम जागरूकता के बाद भी कोविड वैक्सीनेशन को लेकर अधिकतर लोग भ्रमित हैं और वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं. इसके चलते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक भी कर रही है, जिसके बावजूद भी लोग वैक्सीन लगवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं.
गुरुवार को पटियाली तहसीलदार और नायाब तहसीलदार राजस्व टीम के साथ दो गाड़ियां लेकर कस्बा के बाजार में निकल पड़े. उनकी टीम ने राह से गुजरने वाले 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों जबरन पकड़कर गाड़ी में डलवाकर वैक्सीन लगवाने के लिए पटियाली सीएचसी भेज दिया.
वहीं, कुछ लोग प्रशासन की टीम से हाथ छुड़ाकर भागने में कामयाब रहे. प्रशासन की टीम को बाजार में घूमता देख दुकानदार और अन्य लोग फरार हो गए. प्रशासनिक टीम लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए कहते रहे.
ये भी पढ़ें