कोरोना वायरस को हराने के लिए भारत सरकार पूरी तैयारी में जुटी है, क्योंकि सरकार इस महामारी के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रही है. इस लड़ाई को पहली पंक्ति में तैनात लोग अंजाम दे रहे हैं, जिनकी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सराहना कर रहे हैं.
हालांकि, महामारी के अगले चरणों में बढ़ने वाले पॉजिटिव मामलों से निबटने के लिए मौजूदा पहली पंक्ति में तैनात लोगों की जगह लेने के लिए एक बड़ी संख्या में लोगों की आवश्यकता होगी.
इसे पढ़ें: अब MSME को 1 लाख करोड़ का राहत पैकेज देगी सरकार! जल्द हो सकता है ऐलान
कोरोना के खिलाफ सरकार की तैयारी
इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने कोरोना से लड़ रहे कर्मियों की नई फौज में तैयार कर रही है. सरकार ने प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दीक्षा प्लेटफार्म पर ऑनलाइन प्रशिक्षण (iGOT) पोर्टल की शुरुआत की है.
इसे भी पढ़ें: जब तक कोरोना पर काबू नहीं, यात्री उड़ानें संभव नहीं: हरदीप सिंह पुरी
ट्रेनिंग के लिए खास वेबसाइट तैयार
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से डॉक्टर्स, नर्सों, पैरा मेडिकल, टेक्नीशियन, सहायक नर्सिंग मिडवाइव्स (एएनएम), राज्य सरकार के अधिकारियों, नागरिक सुरक्षा अधिकारियों, विभिन्न पुलिस संगठनों, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, भारत स्काउट और गाइड समेत स्वेच्छा से काम करने के इच्छुक अन्य लोगों के लिए शुरू किया गया है.कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इस पोर्टल को यूआरएल लिंक (https://igot.gov.in) के साथ लॉन्च किया गया है. यह प्लेटफार्म किसी भी जगह, किसी भी समय प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करता है ताकि कोविड से प्रभावी तरीके से निबटने के लिए आवश्यक कार्यबल को और सशक्त बनाया जा सके.