scorecardresearch
 

कोरोना: बकरीद के लिए वॉट्सऐप पर बकरों की बिक्री, ऑनलाइन हो रही डील

वॉट्सऐप ग्रुप के जिन सदस्यों को अपने जरूरत के मुताबिक बकरा पसंद होता है वो उसके मालिक से संपर्क करता है. इसके बाद बकरों को सामने जाकर देखा जाता है और मोल-भाव के बाद डील फाइनल हो जाती है. कई बार तो वॉट्सऐप पर ही बात बन जाती है.

Advertisement
X
वॉट्सऐप पर बकरों का बाजार (फोटो- एएनआई)
वॉट्सऐप पर बकरों का बाजार (फोटो- एएनआई)

  • बकरीद पर बकरों का ऑनलाइन बाजार
  • वॉट्सऐप पर बकरों की तस्वीर और कीमत
कोरोना वायरस संक्रमण ने जिंदगी का तौर-तरीका बदल दिया है. बाजार खुलने के बावजूद लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. एमपी के इंदौर में इस बार बकरीद पर दी जाने वाली बकरों की कुर्बानी के लिए खरीदारी वॉट्सऐप पर हो रही है.

कोरोना वायरस की वजह से इंदौर में बकरा बाजार नहीं लग पा रहा है. इसलिए व्यापारी और ग्राहक अब दोनों ही ऑनलाइन हो गए हैं. बकरों की बिक्री और खरीदारी के लिए लोग वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं.

बकरों की बिक्री के लिए वॉट्सऐप पर बना ग्रुप

समाचार एजेंसी एएनआई से बकरों के व्यवसायी आरिफ खान ने कहा कि व्यापारियों ने वॉट्सऐप पर ग्रुप बनाया है. इसमें खरीदार और विक्रेता दोनों ही शामिल हैं. इस ग्रुप में विक्रेता बकरों की तस्वीरें, वीडियो और कीमत डालते हैं.

Advertisement

ग्रुप के जिन सदस्यों को अपने जरूरत के मुताबिक बकरा पसंद होता है वो उसके मालिक से संपर्क करता है. इसके बाद बकरों को सामने जाकर देखा जाता है और मोल-भाव के बाद डील फाइनल हो जाती है. कई बार तो वॉट्सऐप पर ही बात बन जाती है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

8 से 15 हजार रुपये के बकरे

आरिफ खान बताते हैं कि कोरोना की वजह से बकरों की कीमत में 20 से 30 फीसदी की गिरावट हुई है. इस बार बकरों की कीमत का रेंज 8 से 15 हजार रुपये है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मुफ्त में उपलब्ध है व्हाट्सग्रुप का लिंक

व्यापारियों का कहना है कि इस वॉट्सऐप का लिंक मुफ्त में उपलब्ध है और कोई भी इसका सदस्य बन सकता है. आरिफ खान ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से बकरों की डिमांड कम है. उम्मीद है कि 1 अगस्त को बकरीद मनाई जाएगी. लोगों को अभी भी उम्मीद है कि बकरों का बाजार सजेगा.

Advertisement
Advertisement