scorecardresearch
 

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल हुईं क्वारनटीन, घर से ही करेंगी काम

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और एक उस डॉक्टर के वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर के बाद जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल क्वारनटीन में चली गई हैं. अगले कुछ दिनों तक मर्केल लगातार मेडिकल निगरानी में रहेंगी.

Advertisement
X
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (AP)
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (AP)

  • अगले कुछ दिन तक मर्केल का लिया जाएगा टेस्ट
  • घर से ही काम जारी रखेंगी जर्मन चासंलर मर्केल

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल क्वारनटीन में चली गई हैं. एंजेला मर्केल से मुलाकात करने वाले डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिलने के बाद चांसलर क्वारनटीन में चली गई हैं.

चांसलर मर्केल के प्रवक्ता ने कहा कि 65 वर्षीय जर्मन चांसलर को रविवार को इस नए वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नए उपायों की घोषणा के लिए आयोजित कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद डॉक्टर के परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई.

उनके प्रवक्ता स्टीफन सीबेरट ने कहा कि मर्केल को शुक्रवार को ऐहतियातन न्यूमोकोकल संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन दिया गया था.

सीबेरट ने अपने एक बयान में कहा कि मर्केल अगले कुछ दिनों में नियमित परीक्षण से गुजरेंगी और फिलहाल घर से काम करना जारी रखेंगी.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: कौन और कब करा सकता है कोरोना का टेस्ट? सरकार ने बनाए ये नियम

इसे भी पढ़ें: Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज

मर्केल इससे पहले जर्मनवासियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम मानने को लेकर आभार जताया था. उन्होंने कहा कि संक्रमण की संभावना को कम करने के लिए कम से कम 1.5 मीटर (लगभग पांच फीट) दूर रहना जरुरी है.

Advertisement
Advertisement