पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्य भी COVID-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. मीरा भट्टाचार्य को इलाज के लिए वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं बुद्धदेव भट्टाचार्य का इलाज उनके घर पर ही किया जा रहा है. उनकी हालत स्थित है.
बुद्धदेव भट्टाचार्य की पत्नी मीरा भट्टाचार्य को सांस की दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उनका ऑक्सीजन सैचुरेशल लेवल 84 हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को ऑक्सीजन सपोर्ट पर होम आइसोलेशन में रखा गया है. सीपीएम के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य 2000 से 2011 के बीच पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे थे.
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 19,428 नए मामले सामने आए और इस दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 145 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक 19,428 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,71,861 हो गई है.
वहीं राज्य में कोविड-19 के 145 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,576 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19,050 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं और राज्य में अब तक 10,26,492 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. राज्य में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,31,793 है.