यहां मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘...मैं बहुत ही पॉजिटिव वे में कोरोना वायरस टेस्ट में ‘नेगेटिव’ आया हूं. यानी आज सुबह ही कोरोन वायरस टेस्ट का रिज़ल्ट आया है, मैं उसमें नेगेटिव आया हूं.’
Here is a quote from Trump:
"I tested very positively in another sense so— this morning. Yeah. I tested positively toward negative, right. So. I tested perfectly this morning. Meaning I tested negative." pic.twitter.com/xA0DBUcfr9
— Kyle Griffin (@kylegriffin1) May 21, 2020Advertisement
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप अब लगातार व्हाइट हाउस से बाहर दूसरे राज्यों का दौरा कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार इस बात का पक्ष रख रहे हैं कि अब अमेरिका को दोबारा खोलने का वक्त आ गया है, इसके लिए राज्य सरकारों को प्लान बनाने फिर लागू करने को कहा गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अगर अमेरिका में कुल मौत का आंकड़ा देखें, तो ये तेज़ी से 95 हज़ार के करीब पहुंच रहा है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1255 मौतें हुई हैं. इसी के साथ यहां कुल मौत का आंकड़ा 94661 पहुंच गया है. जो कि दुनिया में सबसे अधिक है. जबकि अमेरिका में 15 लाख से अधिक कोरोना वायरस के बीमारों की संख्या है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कोरोना वायरस की महामारी को लेकर चीन, WHO पर हमलावर हैं. बीते दिनों उन्होंने WHO के डायरेक्टर को चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें संगठन में 30 दिनों के भीतर बड़े बदलाव करने को कहा है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
ट्रंप ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो अमेरिका WHO को दिए जाने वाला फंड हमेशा के लिए रोक देगा. वहीं, चीन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि दुनियाभर में हुई मौतों के लिए चीन जिम्मेदार है, अगर जरूरत पड़ी तो वह चीन से संबंध भी तोड़ सकते हैं.