दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित अग्रसेन अस्पताल को सील कर दिया गया है. इसके अलावा 13 मार्च से 7 अप्रैल तक जिन्होंने भी इस अस्पताल में इलाज कराया है, उन्हें अगले 15 दिनों तक होम क्वारनटीन में रहने को कहा गया है. इस अस्पताल में इस सप्ताह कोरोना वायरस के 8 पॉजिटिव केस पाए गए थे.
सभी को टेस्ट कराने का आदेश
दिल्ली सरकार ने अग्रसेन अस्पताल के मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और उन तमाम मरीजों का कोरोना टेस्ट कराने का आदेश दिया है जो इस अस्पताल में रोहतक की रहने वाली एक महिला के संपर्क में आए थे. आदेश में कहा गया है कि 13 मार्च से 7 अप्रैल तक जो भी लोग इस अस्पताल में आए अगर उनके अंदर कोरोना वायरस के लक्षण दिखें तो वे इसकी सूचना दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग को दें.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
72 साल की महिला पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, हरियाणा के रोहतक की रहने वाली एक 72 साल की महिला को 10 मार्च को दिल्ली के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 30 मार्च को उस महिला को गंगाराम अस्पताल में रेफर किया गया. यहां इस महिला का कोरोना टेस्ट किया गया तो उसका रिजल्ट पॉजिटिव आया. इसके बाद इस महिला को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया. यहां पर 4 अप्रैल को उस महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
669 पहुंची कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 669 पहुंच गई है. बुधवार को कोरोना वायरस के 93 नए केस सामने आए हैं. ये सभी तबलीगी जमात से जुड़े हैं. दिल्ली में अब तक तबलीगी जमात से जुड़े 426 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.